India-EU Free Trade Deal Done: 18 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत और यूरोपीय संघ के बीच फ्री ट्रेड डील पर मोहर लग चुकी है। भारत-यूरोप के बीच फ्री ट्रेड डील पर मुहर लगने के बाद 97 प्रतिशत भारतीय उत्पादों पर टैरिफ समाप्त हो जाएंगे। इससे भारत को हर साल करीब 75 बिलियन डॉलर की सीमा शुल्क बचत होने का अनुमान है। वहीं यूरोपीय इम्पोर्टेड लग्जरी कारें जैसे कि BMW, मर्सिडीज जैसी यूरोपीय प्रीमियम कारों पर लगने वाले टैक्स को 110% से घटाकर 10% कर दिया जाएगा। जबकि वाइन की कीमतों में 20 से 30 प्रतिशत तक कमी होगी। जबकि पास्ता और चॉकलेट जैसे प्रोसेस्ड फूड्स पर अभी 50 प्रतिशत टैरिफ है, जो पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

डील के तहत भारत ने यूरोप से आने वाले कई उत्पादों पर भारी टैक्स खत्म या बहुत कम करने पर सहमति जताई है। इसमें रसायन, विमान, अंतरिक्ष से जुड़े उपकरण और मेडिकल मशीनें शामिल हैं। मेडिकल और सर्जिकल उपकरणों के करीब 90% सामान अब टैक्स-फ्री होंगे।

समझौते के बाद यूरोप से आने वाले खाद्य उत्पादों पर लगने वाला भारी शुल्क घटा दिया गया है। जैतून का तेल, मार्जरीन और दूसरे वनस्पति तेलों पर अब शून्य टैक्स लगेगा। यूरोपीय देशों की शराब पर अभी 150% टैरिफ लगता है। इसे घटाकर 20–30% किया जाएगा। बीयर पर शुल्क 110% से घटाकर 50% होगा। स्पिरिट पर टैक्स 40% होगा।

कारों और मशीनों पर भी राहत

यूरोपीय कारों के लिए भारत ने हर साल 2.5 लाख गाड़ियों का कोटा तय किया है और धीरे-धीरे आयात शुल्क घटाकर 10% तक लाया जाएगा। मशीनरी पर लगने वाला 44% तक का टैक्स और रसायनों पर 22% टैक्स भी लगभग खत्म हो जाएगा। विमान और अंतरिक्ष से जुड़े लगभग सभी उत्पाद अब बिना टैरिफ के आएंगे, जिससे भारत के एविएशन सेक्टर को बड़ा फायदा होगा।

देखें पूरी लिस्टः-

EU उत्पादों पर टैरिफ में बड़ी कटौती

  • भारत-EU डील के तहत यूरोपीय संघ के केमिकल्स पर लगभग सभी उत्पादों के लिए टैरिफ खत्म किए जाएंगे।
  • ऑप्टिकल, मेडिकल और सर्जिकल उपकरणों पर EU के 90% उत्पादों के लिए टैरिफ समाप्त होंगे।
  • EU की बीयर पर टैरिफ घटाकर 50% किया जाएगा।
  • EU की स्पिरिट्स पर टैरिफ घटाकर 40% किया जाएगा।
  • EU की वाइन पर टैरिफ 20–30% तक कम किया जाएगा।

टैरिफ में बड़ी राहत

  • EU की 90–96% वस्तुओं पर टैक्स खत्म या कम
  • आयात लागत में भारी कमी

मशीनरी और इंडस्ट्रियल सामान

  • मशीनरी पर पहले 44% तक टैक्स
  • केमिकल्स पर 22% तक
  • दवाइयों/फार्मा पर 11% तक टैक्स
  • अब इन पर बड़ी राहत

शराब, बीयर और वाइन

  • EU वाइन पर टैक्स घटकर 20–30%
  • EU स्पिरिट्स पर टैक्स 40%
  • EU बीयर पर टैक्स 50%

खाने-पीने की चीज़ें

ऑलिव ऑयल

मार्जरीन

  • वेजिटेबल ऑयल
  • -इन पर टैरिफ पूरी तरह खत्म

गाड़ियां (Cars)

  • टैक्स धीरे-धीरे घटकर 10%
  • सालाना 2.5 लाख कारों की इंपोर्ट सीमा (Quota)

मेडिकल और सर्जिकल इक्विपमेंट

  • 90% मेडिकल प्रोडक्ट्स पर टैक्स खत्म
  • इलाज और जांच की मशीनें होंगी सस्ती

एयरक्राफ्ट और स्पेस सेक्टर

EU के लगभग सभी एयरक्राफ्ट और स्पेस प्रोडक्ट्स पर टैक्स खत्म

सर्विस सेक्टर

  • EU की फाइनेंशियल कंपनियों को भारत में आसान एंट्री
  • मैरीटाइम, बैंकिंग, शिपिंग सेवाएं होंगी आसान और सस्ती

कुल फायदा

  • EU का दावा: हर साल 4 अरब यूरो की ड्यूटी बचेगी
  • 2032 तक India–EU ट्रेड दोगुना होने की उम्मीद

अतिरिक्त फायदे

  • अगले 2 साल में EU देगा 50 करोड़ यूरो
  • भारत को ग्रीनहाउस गैस कम करने में मदद
  • ग्रीन टेक्नोलॉजी और क्लीन एनर्जी को बढ़ावा

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m