Anti National Slogans at India Gate: दिल्ली के इंडिया गेट पर वायु प्रदूषण प्रोटेस्ट (Delhi pollution protest) के दौरान हंगामा करने और नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा (Naxal commander Madvi Hidma) के समर्थन में ‘लाल सलाम’ का नारा लगाने वाले 17 प्रदर्शनकारियों को 3 दिन की रिमांड पर कोर्ट ने भेज दिया है। वहीं हिरासत में लिए गए 6 लोगों को छोड़ने का आदेश दिया। आरोपियों ने दिल्ली के इंडिया गेट पर प्रदूषण संकट के खिलाफ हुए प्रदर्शन का आड़ में नक्सलियों का समर्थन किया था। सभी को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों पक्ष को सुनने के बाद 17 आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया। बता दें कि हिडमा की हाल ही में आंध्र प्रदेश में पुलिस मुठभेड़ में मौत हुई थी।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, हिंसा और अवैध विरोध के आरोप में दो अलग-अलग थानों में FIR दर्ज की गई है। कर्तव्यपथ पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR में छह पुरुष प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। उन पर IPC की धाराएं 74, 79, 105(2), 132, 221, 223 और 6(2) के तहत कार्रवाई की गई है।दूसरी FIR पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना में दर्ज की गई, जिसमें 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ धाराएं 223A, 132, 221, 121A, 126(2) और 3(5) लगाई गई हैं। कुल मिलाकर 23 लोगों को मामले में गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि रविवार देर शाम दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन रैली निकाली थी। हालांकि इसके पीछे प्रदर्शनकारियों की एस बहुत बड़ी साजिश छिपी हुई थी। साजिश नक्सलियों और हिड़मा की समर्थन का। प्रदर्शन में केंद्र सरकार के खिलाफ और नक्सलियों के समर्थन में नारे लगाए गए। इसके बाद दर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर मिर्ची स्प्रे से हमला कर दिया। हमले में दिल्ली पुलिस के कई अधिकारी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
वायु प्रदूषण के प्रदर्शन के दौरान नक्सली कमांडर ‘हिडमा अमर रहे’ के नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने हिडमा के नाम की पत्तियां और पोस्टर पकड़े हुए थे। प्रदर्शनकारी व्यवस्था से नाराज़ थे और उसमें बदलाव की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने माओवादी कमांडर माडवी हिडमा (जो हाल ही में मुठभेड़ में मारा गया था) के पोस्टर पकड़ रखे थे। इस पर बीजेपी नेताओं ने भी आपत्ति जताई थी।
प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन से कैसे हुआ विवाद?
विवाद तब बढ़ा जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें प्रदर्शनकारी इंडिया गेट के C-हेक्सागन क्षेत्र में बैठे दिखे। उनमें से एक प्रदर्शनकारी हाथ में माडवी हिडमा का स्केच वाला पोस्टर लिए हुए था। इस दौरान “कितने हिडमा मारोगे”, प्रदर्शनकारियों ने “माड़वी हिड़मा अमर रहे” जैसे नारे लगाए। उन्होंने पोस्टरों पर भी “माड़वी हिड़मा को लाल सलाम” जैसे नारे लिखे थे। एक प्रदर्शनकारी के पोस्टर पर लिखा था “बिरसा मुंडा से लेकर माड़वी हिड़मा तक, हमारे जंगलों और पर्यावरण का संघर्ष जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान भीड़ की पुलिस से हाथापाई भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर मिर्च स्प्रे कर दिया, जिससे तीन-चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दो थानों में FIR दर्ज की हैं। अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हिड़मा का 18 नवंबर को हुआ था एनकाउंटर
बता दें कि छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश के बॉर्डर पर 18 नवंबर को मुठभेड़ हुई थी। इसी दौरान हिड़मा के खात्मे का ऑपरेशन चलाया गया था, जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई थी। सर्चिंग के दौरान पुलिस को 6 लाशें मिली थीं, पुलिस ने खुलासा किया था कि एनकाउंटर में हिड़मा और उसकी पत्नी भी मारी गई है। हिड़मा 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनामी नक्सली था। इसी के समर्थन में दिल्ली में इंडिया गेट पर हुई नारेबाजी ने हर किसी को हैरान कर दिया है। हिडमा ने करीब 350 लोगों की जान ली है। इसमें ज्यादा सेना के जवान शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

