वर्ल्ड बैंक(World Bank) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान बढ़ा दिया है। पहले यह अनुमान 6.3% था, जिसे अब 6.5% कर दिया गया है। विश्व बैंक के अनुसार, इस वृद्धि का मुख्य कारण है कि भारत में खपत (चीजें खरीदने की आदत) लगातार मजबूत बनी हुई है। यही वजह है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बना रहेगा।
विश्व बैंक ने चेतावनी भी दी है कि अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर लगाए गए 50% टैरिफ का प्रभाव आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है। इसी वजह से 2026-27 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.5% से घटाकर 6.3% कर दिया गया। वर्ल्ड बैंक से पहले ही कई अन्य वित्तीय संस्थानों और रेटिंग एजेंसियों ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अपने अनुमानों को बढ़ाया है या सकारात्मक रेटिंग दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि मजबूत घरेलू खपत और निर्यात में सुधार देश की स्थिर आर्थिक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण कारक होंगे।
India GDP Growth: ग्लोबल रेटिंग एजेंसियों ने भी बढ़ाई ग्रोथ
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भी भारत की विकास दर को प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज बने रहने का अनुमान लगाया है। इसके अलावा, ग्लोबल रेटिंग एजेंसियां जैसे स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (S&P), मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस और फिच रेटिंग्स ने भारत के मजबूत आर्थिक संकेतकों, विशेषकर पूंजीगत व्यय और घरेलू मांग, को देखते हुए भरोसा जताया है।
आईएमएफ समय-समय पर ग्रोथ अनुमानों को ऊपर की ओर संशोधित करता रहा है और भारत की सॉवरेन रेटिंग के आउटलुक को ‘स्टेबल’ से ‘पॉजिटिव’ में अपग्रेड किया है। यह दर्शाता है कि वैश्विक संस्थाओं का भारतीय अर्थव्यवस्था की रिकवरी और भविष्य की क्षमता पर व्यापक विश्वास है।
सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा भारत
वर्ल्ड बैंक ने अपनी ताजा दक्षिण एशिया विकास अपडेट रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिकी टैरिफ और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते प्रभाव से दक्षिण एशिया के आर्थिक विकास पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं।
वर्ल्ड बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 6.5% कर दिया है, जबकि पहले यह 6.3% था। इसके पीछे मुख्य कारण है कि भारत में खपत लगातार मजबूत बनी हुई है, जिससे देश दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बना रहेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक