रायपुर. रायपुर में भारत गोल्फ महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है। गोल्फ के जरिए देशभर के खिलाड़ी और युवा खेल, स्वास्थ्य और समाज को जोड़ने की पहल करेंगे। यह महोत्सव गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रस्तुत GFI Tour 2025 का हिस्सा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर 2025 को होगा और स्वामी विवेकानंद जयंती पर 12 जनवरी 2026 को इस महोत्सव का समापन होगा। इस आयोजन में न्यूज 24 MP CG और lalluram.com, 94.3 MY FM मीडिया पार्टनर के रूप में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है।
रायपुर के Fairway Golf & Lake Resort में आयोजित इस महोत्सव में देशभर से खिलाड़ी और युवा भाग लेंगे। कलिंगा विश्वविद्यालय ने “गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया” के साथ एक MOU कर देश के 100 शहरों में जाकर युवाओं और विद्यार्थियों के बीच गोल्फ का प्रचार करने की योजना बनाई है। साथ ही खेल भावना, नैतिक मूल्य, मानसिक और शारीरिक फिटनेस से जुड़ी प्रेरणा देने की पहल की जाएगी। कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्र उत्साह के साथ इसमें शामिल होकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे।


महोत्सव के दौरान रक्तदान शिविर, 5 हजार से अधिक वृक्षारोपण अभियान, नशे से दूर रहने की सलाह, रैगिंग न करने की शपथ और फिटनेस को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। युवाओं को स्वस्थ जीवन, मानसिक संतुलन और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना इसका उद्देश्य है।
खेल, स्वास्थ्य और समाज को जोड़ने का अनूठा प्रयास : आर्यवीर
गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक आर्यवीर आर्य ने बताया कि इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को आमंत्रित किया गया है। साथ ही पूर्व सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे सहित देशभर के पूर्व सैनिक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनकी उपस्थिति युवाओं को अनुशासन और राष्ट्र सेवा का संदेश देगी। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बच्चों को खेल का मंच मिलेगा, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अपने हुनर को निखार सकेंगे। “100 इवेंट्स, 100 नए अवसर” की थीम के साथ यह महोत्सव खेल, स्वास्थ्य और समाज को जोड़ने का अनूठा प्रयास है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें