स्पोर्ट्स डेस्क. दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच बुधवार को पार्ल में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 297 का लक्ष्य रखा है.

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआत में जल्द ही 3 विकेट खो दिए थे, लेकिन कप्तान बवूमा और बान दर दुसें ने पारी को संभालते हुए टीम का स्कोरबोर्ड आगे बढ़ाया. दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनिंग करने आए डीकॉक ने 27, मलान 6 और माक्रम ने 4 रन बनाकर अपना विकेट गवां दिया. पारी को संभालते हुए कप्तान बवूमा और बान दर दुसें शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर पहुंचाया. कप्तान बवूमा ने शानदार 110 रनों की पारी खेली. वहीं बान दर दुसें ने नाबाद 129 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारत को जीत के लिए 297 का लक्ष्य मिला है.

भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने मलान और बवूमा के रूप में 2 विकेट झटके. वहीं अश्विन ने भी एक विकेट लिया. भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर ने रन आउट कर मक्राम को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

इसे भी पढ़ें- 9 रन बनाते ही विराट कोहली के नाम दर्ज होगा ये कीर्तिमान, इस दिग्गज खिलाड़ी का टूटेगा रिकार्ड