दिल्ली. रविवार को टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच वनडे मैच खेला गया. जिसमें टीम इंडिया के ओपनर Prithvi Shaw ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया. इस वनडे मैच में Prithvi Shaw ने ऐसी धुआंधार बैटिंग की, जिससे मेजबान टीम पहले 5 ओवर में ही पूरी तरह मैच से बाहर हो गई.
इस वनडे मैच में Prithvi Shaw की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी पर पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की झलक देखने को मिली. Prithvi Shaw की बैटिंग के अंदाज में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का कॉम्बो देखने को मिला है. सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग भी ऐसे ही वनडे मैचों के पहले 15 ओवरों में तहलका मचाते थे और टीम के लिए जमकर रन लूट लेते थे.
इसे भी पढ़ें- HBD Rajat Tokas : पृथ्वीराज चौहान ने दिलाई अलग पहचान, खुद का किया था शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन …
Prithvi Shaw अकेले अपने दम पर मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं और टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यह टीम इंडिया के लिए खुशखबरी है. भारत के कोच रवि शास्त्री कह चुके हैं कि पृथ्वी शॉ में सहवाग, सचिन और लारा की झलक दिखती है. 21 साल के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ आक्रामक बल्लेबाज हैं. पृथ्वी बिना किसी डर के जमकर रन लूटते हैं.
Prithvi Shaw को ज्यादा से ज्यादा मौके मिले तो वह दुनिया के किसी भी कोने में रन बना सकते हैं. Prithvi Shaw ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में मौके को लपकते हुए 24 गेंदों पर 43 रनों की तूफानी पारी खेली है. इस दौरान पृथ्वी शॉ ने 9 चौके लगाए. जिसके बाद Prithvi Shaw को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले वनडे मैच में 7 विकेट से मात देकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
लल्लूराम डॉट कॉम के व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें …
Open this link to join my WhatsApp Group: https://chat.whatsapp.com/FcBfuzzxcC92mYcNLVcPlT
पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए. भारत ने जवाब में 263 रनों का लक्ष्य 36.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 86 रन बनाए. वहीं, ईशान किशन ने 59 रनों की पारी खेली. पृथ्वी शॉ ने 24 गेंदों पर 43 रन बनाए. दूसरा वनडे मैच मंगलवार 20 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक