नई दिल्ली। सीमा पर चीन की बढ़ती हिमाकत के बीच भारत ने मोबाइल एप के जरिए फिर से उसे तगड़ा झटका दिया है. इस बार सूचना एवं तकनीकी मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताते हुए लोकप्रिय मोबाइल गेम पब्जी के साथ 118 चीनी एप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

चीन के साथ बढ़ते सीमा विवाद के बाद भारत ने चीनी मोबाइल एप को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए प्रतिबंध लगाया था. पहले चरण में TikTok, Shareit, Kwai, UC Browser, Baidu map, Shein, Clash of Kings जैसे 59 मोबाइल गेम पर प्रतिबंध लगाया था. इसके बाद भी चीन की हिमाकत जारी रहने पर दूसरे चरण में 47 और मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाया. लेकिन लगता है कि चीन इन प्रतिबंधों से सबक नहीं ले रहा है, और सीमा पर हिमाकत जारी रखा है, जिस पर अब भारत सरकार ने तीसरे चरण में pubg जैसे लोकप्रिय गेम के साथ 118 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाया है.