रायपुर। पत्रकारिता के लिहाज से भारत को यूं ही नहीं विश्व का पांचवा सबसे असुरक्षित देश करार दिया गया है. इसकी बानगी शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में देखने को मिली. जहां भाजपा कार्यालय के भीतर हार की समीक्षा बैठक के दौरान भाजपाई ही आपस में भिड़ गए. इस पूरे मामले का अपने मोबाइल से कवरेज कर रहे वहां मौजूद एक वेब पोर्टल के पत्रकार सुमन पाण्डेय पर भाजपाईयों ने हमला कर दिया. सुमन का मोबाइल छीन लिया और मोबाइल में रिकॉर्ड वीडियो को डिलीट कर दिया. इसके अलावा एक और महिला के साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बदसलुकी करते हुए उसे धक्के देकर बाहर निकाल दिया.

पिछले वर्ष दिसंबर में आई एक रिपोर्ट में पत्रकारों के लिए भारत को विश्व का पांचवा असुरक्षित देश बताया गया है. रिपोर्ट्स विदआउट बॉर्डर्स की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट में पहली बार अमेरिका के नाम को भी शामिल किया गया है. भारत और अमेरिका के अलावा इस सूची में यमन, मैक्सिको, सीरिया और अफगानिस्तान शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक इन देशों में पत्रकार तब मारे गए जब यहां पर किसी तरह का न कोई युद्ध था या न ही कोई विवाद रहा था. इस सूची में अमेरिका और भारत को एक ही पायदान पर रखा गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल पूरी दुनिया में 80 पत्रकारों की हत्या की गई. इन 80 पत्रकारों में से 63 पेशेवर पत्रकार थे. इसके साथ ही इस साल 348 पत्रकारों को पुलिस ने हिरासत में लिया. 60 पत्रकारों का अपहरण हुआ और 3 पत्रकार लापता हैं.

इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में पत्रकारों की हत्या के मामले में अफगानिस्तान पहले नंबर पर है. यहां 15 पत्रकारों की हत्या हुई. दूसरे नंबर पर सीरिया है जहां 11 पत्रकारों को मौत के घाट उतारा गया, तीसरे नंबर पर मैक्सिको है यहां 9 और यमन में 8 पत्रकारों की हत्या की गई. वहीं भारत और अमेरिका जो कि सूची में एक साथ पांचवे नंबर पर हैं यहां इस साल 6-6 पत्रकारों को मौत के घाट उतार दिया गया. इस लिस्ट में इराक का नाम इस साल नहीं है. 2003 के बाद यह पहला मौका है जब इराक में किसी पत्रकार की हत्या नहीं हुई है.

भारत में 6 पत्रकारों की हत्या के अलावा उन पर जानलेवा हमला भी किया गया है. इसके साथ ही यहां कई पत्रकारों के साथ मारपीट हुई या फिर उन्हें धमकाया गया है. वहीं कई पत्रकारों को देश में हेट कैंपेन का भी सामना करना पड़ा. जिसमें उन्हें सोशल मीडिया में जान से मारने की धमकी मिलना बेहद आम बात रही है. रिपोर्ट के मुताबिक इन पत्रकारों की हत्या बेहद बर्बर तरीके से की गई.