कानपुर. शंकराचार्य विवाद और यूजीसी (UGC) के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट के पद से इस्तीफा देने वाले पीसीएस अफसर अलंकार अग्निहोत्री शनिवार को अपने घर कानपुर पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. अलंकार ने कहा कि वर्तमान समय में वेस्ट इंडिया कंपनी शासन कर रही है.

मीडिया से बातचीत में अलंकार ने कहा कि ‘जिस तरह देश पर ईस्ट इंडिया कंपनी ने शासन किया था और यहां का पैसा अपने देश ले गए थे. उसी तरह वर्तमान समय में वेस्ट इंडिया कंपनी शासन कर रही है. जिसके सीईओ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और एमडी अमित शाह है. इन दोनों लोगों को वापस भेजने का काम करेंगे’. अलंकार ने कहा कि वे इतने दबाव में थे कि वह जनता के लिए काम ही नहीं कर पा रहे थे. अब उनकी अगली रणनीति एससी-एसटी कानून को खत्म किए जाने को लेकर रहेगी.

इसे भी पढे़ं : मैं ADM कंपाउंड में…सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने लगाए गंभीर आरोप, जानिए वकीलों को जानकारी देने की क्यों कही बात

बता दें कि 26 जनवरी को अलंकार अग्निहोत्री ने बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट के पद से इस्तीफा दिया था. अलंकार अग्निहोत्री ने प्रयागराज के माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुई घटना और यूजीसी के नए नियमों को लेकर अपना विरोध जताया था. उन्होंने राज्यपाल और निर्वाचन आयोग को 7 पेज का इस्तीफा भेजा था. जिसमें लिखा था कि ‘अब केंद्र एवं राज्य सरकार में न ही जनतंत्र है और न ही गणतंत्र है, बस भ्रमतंत्र है. देश में अब देशी सरकार नहीं विदेशी जनता पार्टी की सरकार है.’ जिसके बाद सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था.