India Election 2024 Phase 3rd Voting Live: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण के तहत आज यानी मंगलवार को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर प्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान हो रहा है. इन सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई. मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर भी मतदान जारी है. इसी बीच चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक हुई वोटिंग का आंकड़ा जारी कर दिया है.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां 9 सीटों पर 11 बजे तक 30.21% मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान राजगढ़ में 38.81 प्रतिशत हुआ है. जबकि सबसे कम भिंड में 25.46 फीसदी मतदान हुआ है. , गुना में 34.53, बैतूल में 32.65, विदिशा में 32.64, सागर में 30.31,ग्वालियर में 28.55, भोपाल में 27.46 प्रतिशत जबकि मुरैना में 26.62 परसेंट मतदान हुआ है.

Election 2024 3rd Phase Voting: सुबह 9 बजे तक राजगढ़ सबसे आगे, गुना में 16.43% हुआ मतदान, जानें अन्य सीटों का आंकड़ा ?

वहीं प्रदेशवार आंकड़ो में 11 बजे तक असम में 27.34 प्रतिशत, बिहार में 24.41 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 29.90 प्रतिशत, गोवा में 30.94 प्रतिशत, गुजरात में 24.35 प्रतिशत, कर्नाटक में 24.48 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 30.21 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 18.18 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 26.12 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 32.82 प्रतिशत मतदान हुआ है.

PM Modi Visit Khargone: ‘भारत में वोट जिहाद चलेगा या राम राज्य..’, जनसभा में पीएम मोदी ने जनता से किया सवाल? खरगोन में बोले- पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत…?

9 सीटों पर मतदान जारी

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर वोटिंग जारी है. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. युवा से लेकर महिलाएं, बूढ़े-बुजुर्ग मतदान के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं. 9 सीटों में – भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, सागर, गुना, भिंड, मुरैना और ग्वालियर सीट शामिल हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H