Lok Sabha Election Third Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज तीसरे चरण का मतदान शुरु हो गया है. 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस दौरान 1300 उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसला होगा. एमपी की भी 9 सीटों पर वोटिंग जारी है.

मुरैना से बीजेपी प्रत्याशी ने किया मतदान

बीजेपी ने मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर को टिकट दिया है. शिवमंगल सिंह तोमर अपने गांव बड़ागांव स्थित मतदान केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने मतदान किया और लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.

मुरैना से बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने किया मतदान

वीडी शर्मा ने किया मतदान

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार वीडी शर्मा ने भी अपना वोट डाला. वीडी शर्मा ने कहा, “आज तीसरे चरण का मतदान है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे लोगों को बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करें…

खजुराहो से बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा ने किया मतदान

गुना प्रत्याशी ने किया मतदान

अशोकनगर। गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव ने अपने गांव अमरोद पहुंचकर मतदान किया. इसके पहले उन्होंने गांव के देवी देवता एवं अपने पिता की प्रतिमा के सामने नमन भी किया.

गुना से कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान

सागर से बीजेपी प्रत्याशी ने किया मतदान

सागर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े ने भी अपना वोट डाला. लता वानखेड़े ने मकरोनिया स्थित प्राथमिक स्कूल में मतदान किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि मोदी जी के नाम पर आज जनता वोट करेगी.

सागर से बीजेपी प्रत्याशी ने किया मतदान

बैतूल से बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी ने किया मतदान

बैतूल से भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके ने मतदान किया. मतदान करने से पहले दुर्गादास उइके ने प्रसिद्ध केरपानी हनुमान मंदिर जाकर दर्शन किया. जिसके बाद बूथ क्रमांक 51 पर पहुंचकर मतदान किया. मीडिया से चर्चा में बोले दुर्गादास उइके हमने अपनी ओर से पूरी मेहनत की है अच्छे मतदान की उम्मीद है. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम ने गृह ग्राम सांवलमेढ़ा के बूथ क्रमांक 257 पर मतदान किया.

बीजेपी प्रत्याशी दुर्गा दास उइके

पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया में राजघाट कॉलोनी केंद्रीय विद्यालय मतदान केंद्र में मतदान किया.

पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने अपनी फैमिली के साथ मतदान किया. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ चार इमली स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन

ग्वालियर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने मतदान किया. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रवीण पाठक ने कहा निश्चित तौर पर ग्वालियर में परिवर्तन की लहर और आपको यह लहर देश में देखने को मिलेगी.

कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक

ग्वालियर में मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी वोट डाला. तानसेन नगर स्थित बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद प्रदुमन सिंह तोमर ने प्रदेश की सभी 29 सीट जीतने का दावा किया है.

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इन 9 सीटों में – भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, सागर, गुना, भिंड, मुरैना और ग्वालियर सीट शामिल हैं. वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग के साथ-साथ प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H