स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है, जहां आज दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है, और दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया जहां अपनी पहली पारी में 200 रन का स्कोर भी पार नहीं कर सकी, तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 51 रन की लीड हासिल कर ली है, जबकि टीम के 5 बल्लेबाज ही अभी आउट हुए हैं.

न्यूजीलैंड मजबूत, मुश्किल में टीम इंडिया

भारत-न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया से उम्मीद थी कि पहली पारी में कम से कम 200 के पार स्कोर तो बनाएगी ही लेकिन दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम की पहली पारी महज 165 रन पर ही सिमट गई, दूसरे दिन के खेल में रिषभ पंत जहां 19 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं अजिंक्या रहाणे ने सबसे ज्यादा 46 रन तो बनाए लेकिन वो भी बड़ी पारी नहीं खेल सके, आर अश्विन का खाता भी नहीं खुला, मोहम्मद शमी ने जरूर 21 रन बनाए.

165 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 216 रन बना लिए हैं, और इसके साथ ही पहली पारी में टीम इंडिया पर 51 रन की बढ़त भी हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन तक से चूक गए लेकिन 89 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जरूर फ्रंटफुट पर ला दिया है.

वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करें तो ईशांत शर्मा जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, शानदार लय में हैं, और अगर न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाज 216 रन पर आउट होकर चले गए हैं तो इसमें ईशांत का बड़ा रोल है, ईशांत शर्मा ने 3 विकेट हासिल किए हैं, एक विकेट मोहम्मद शमी को मिला है और एक विकेट फिरकी गेंदबाज आर अश्विन ने झटके हैं, हलांकि जसप्रीत बुमराह को अबतक एक भी विकेट नहीं मिले हैं.

मैच में वापसी करने की चुनौती

जिस तरह से अबतक दो दिन का मैच हुआ है उसे देखते हुए टीम इंडिया बैकफुट तो न्यूजीलैंड की टीम फ्रंटफुट में नजर आ रही है. न्यूजीलैंड की पहली पारी में ही 51 रन की लीड हासिल कर चुकी है और अभी कीवी टीम के 5 बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए बचे हैं. एक तरह से देखा जाए तो जब मैच में तीसरे दिन का खेल शुरू होगा तो सबकी नजर मैच पर टिकी रहेगी, और तीसरे दिन के खेल में इंडियन गेंदबाजों पर पूरा दारोमदार है, कि वो कितनी जल्दी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों आउट करते हैं क्योंकि जितना कम लीड टीम इंडिया के लिए उतना ही बेहतर रहेगा, अब देखना ये है कि क्या मैच के इस मोड़ से वापसी करते हुए भारतीय टीम जीत हासिल कर पाती है या फिर वनडे की तरह टेस्ट मैच में भी हार की शुरुआत हो जाती है.