स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज तो खत्म हो गई जहां टीम इंडिया ने श्रीलंका को टी-20 सीरीज में हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में भी हराया, और इस तरह से अपने साल की शुरुआत शानदार अंदाज में किया है.

और अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में सीरीज खेलेगी, जिसमें 24 जनवरी से टी-20 सीरीज की शुरुआत भी है, सीरीज में 5 टी-20 मैच खेले जाने हैं उससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है.

 टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के तौर पर एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज  शिखर धवन चोटिल हैं, जिसके चलते वो कीवी टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेल सकेंगे. शिखर धवन के रिप्लेसमेंट में कौन सा खिलाड़ी शामिल होगा हलांकि अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है.

गौरतलब है कि शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लगी थी, इससे पहले सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भी बल्लेबाजी के दौरान धवन के पसलियों में चोट लगी थी.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि शिखर धवन टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं, जल्दी ही उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा की जाएगी.

शिखऱ धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शुरुआती दोनों ही वनडे मैच में शानदार फॉर्म में थे और अच्छी पारियां खेली थीं जिसके बाद कहा जा सकता है कि वो शानदार फॉर्म में थे ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले ही उनका चोटिल होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका कहा जा सकता है.