हेमिल्टन, (न्यूजीलैंड)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ, जिसमें जीत के लिए मिले 18 रन के लक्ष्य को भारत ने मैच ऑफ द मैच रोहित शर्मा के दो छक्के की बदौलत हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचौं की श्रृंखला में 3-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है.

इसके पहले निर्धारित 20 ओवर में भारत ने पांच विकेट खोकर 179 रन बनाए. जीत के लिए 180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम मोहम्मद शमी के अंतिम ओवर में जीत के लिए जरूरी आठ रन नहीं बना पाई. अंतिम गेंद पर रॉस टेलर आउट होने के साथ मैच सुपर ओवर में चला गया.

सुपर ओवर में भारत की ओर से बॉलिंग करते हुए जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कप्तान केन विलिमयसन और मार्टिन गुप्तिल ने 17 रन बनाए. जीत के लिए 18 रन बनाने के लिए मैदान पर उतरे राहित शर्मा और केएल राहुल ने छह गेंदों में 19 रन बना लिए.