India-Pakistan Conflict: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के आज 9 दिन बीत चुके हैं। समय बीतने के साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। भारत ने सेना को खुली छूट दे दी है। इससे पाकिस्तान में भारत के हमले में खौफ नजर आने लगा है। भारत से हमले के खौफ के बीच अब पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर (Asim Munir) और पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने जेल में बंद इमरान खान (Imran Khan) से मदद मांगी है।
दरअसल पाकिस्तान को लगातार भारत की तरफ से हमले का डर सता रहा है। इस डर के बीच पाकिस्तान में इमरान खान की रिहाई की मांग तेज होने लगी है। इमरान खान के समर्थक सेना प्रमुख आसिम मुनीर के इस्तीफे की मांग करते हुए इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे हैं।
इधर भारत के साथ पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ते तनाव और संभावित सैन्य प्रतिक्रिया के बीच पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मदद मांगी है। सूत्रों के अनुसार चार पूर्व सैन्य अधिकारियों को इमरान खान के पास भेजा गया है, ताकि वह PTI को आसिम मुनीर के खिलाफ विरोध बंद करने और सिंध में प्रदर्शन थामने के लिए राजी करें।
बता दें कि पूर्व स्टार क्रिकेटर इमरान खान को अप्रैल 2022 में तत्कालीन पीएम इमरान खान ने ISI चीफ आसिम मुनीर को कार्यकाल समाप्त होने से पहले हटा दिया था। यह ISI के इतिहास में पहली बार हुआ था। इसके बाद से आसिम मुनीर और इमरान खान के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए थे। भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल जाने से पहले इमरान खान ने सेना के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद, उनके समर्थकों ने रावलपिंडी में सेना मुख्यालय और फैसलाबाद में आईएसआई भवन सहित कई सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया था।
‘हिंदी हमारी मां और मराठी हमारी…’, राज ठाकरे पर BJP नेता ने कसा तंज
पहलगाम हमले के बाद से, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इमरान के समर्थक मांग कर रहे हैं कि उनकी रिहाई की जाए। इमरान खान के समर्थक कह रहे हैं कि पहलगाम हमले की साजिश पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने रची जिसमें 26 लोग मारे गए और 17 अन्य घायल हुए हैं।
पहलगाम हमले के बाद भारत में 10 लाख साइबर अटैक, पाकिस्तान समेत इन देशों से हुई हैकिंग की कोशिश

पाकिस्तानी सेना प्रमुख के खिलाफ लोगों का बढ़ता असंतोष
एक्स एनालिटिक्स डेटा के अनुसार, हैशटैग #ReleaseKhanForPakistan का इस्तेमाल कर 3 लाख से ज्यादा पोस्ट किए गए। एक और ट्रेंडिंग हैशटैग, #FreeImranKhan का इस्तेमाल कर 29 अप्रैल तक 35,000 से ज्यादा पोस्ट किए गए। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के आधिकारिक अकाउंट @PTIofficial पर ये हैशटैग 35 से अधिक बार पोस्ट किए गए। संबंधित हैशटैग जैसे #RestoreAccessToImranKhan, #PakistanUnderMilitaryFascism, और #FreeKhanToLeadPakistan को भी काफी इस्तेमाल किया जा रहा है जो दिखाता है कि पाकिस्तान में राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के प्रति लोगों का असंतोष बढ़ता जा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक