India-Pakistan conflict: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बन गए हैं। लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर दोनों देशों के बीच संघर्ष शुरू भी हो गया है। एलओसी पर पाकिस्तान ने गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक लगातार फायरिंग की। भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच एलओसी पर कम से कम 10 जगहों पर गोलीबारी हुई। लीपा घाटी में पाकिस्तानी सेना को नुकसान हुआ। पूरी रात गोलीबारी जारी रही और कुछ जगहों पर अभी भी जारी है।
पहलगाम आतंकी हमले के बीच पाकिस्तान और भारत के में तनाव चरम पर है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्रवाई की बात कही है।
इन सबके बीच पाक ने LoC पर भारी गोलीबारी की। भारतीय सेना की ओर से भी इसकी जवाबी कार्रवाई की गई और एक-एक करके पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह कर दिया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आज आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बांदीपुरा जिले के कुलनार बाजीपुरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना ने 25 अप्रैल की रात को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
सेना प्रमुख कश्मीर के लिए रवाना
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी आज पहलगाम की बैसरन घाटी जाएंगे। वे यहां लोकल मिलिट्री फॉर्मेशन के टॉप कमांडर्स से बातचीत करेंगे। सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी पहलगाम आतंकी हमले के घायलों से मिलने अनंतनाग के अस्पताल पहुंचंगे।
अमेरिका ने भारत को दी खुली छूट
अमेरिका (America) ने भी भारत (India) को खुली छूट दे दी है। पहलगाम आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अमेरिका ने कहा कि वह इस दुखद घड़ी में भारत के साथ खड़ा है। इस जघन्य हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, ‘जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप और विदेश मंत्री रुबियो पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं, अमेरिका भारत के साथ है और आतंकवाद के हर कृत्य की कड़ी निंदा करता है। प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है। टैमी ब्रूस ने कहा, ‘यह एक तेजी से बदलती स्थिति है और हम इसे बहुत करीब से देख रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक