स्पोर्ट्स डेस्क- खेल कोई भी हो जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो तो वो रोमांच के चरम पर आकर ही खत्म होता है। भले ही टीम कैसी भी हो जब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होता है तो रिजल्ट कुछ भी हो सकता है कॉमनवेल्थ गेम्स में हॉकी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। जहां मैच रोमांच के चरम पर आकर खत्म हुआ।

ड्रॉ रहा मुकाबला
यही तो हॉकी के खेल का असली रोमांच है, 7 सेकेंड में मैच बदल गया। मैच जिस अंदाज में चल रहा था हर कोई ये मान चुका था कि भारत जीत गया, लेकिन मैच के आखिरी 7 सेकेंड में कुछ ऐसा हुआ, कि सबकुछ बदल गया। जो पाकिस्तान मैच हार रहा था ड्रा में बदल गया। मैच के आखिरी 7 सेकेंड तक भारत मैच में 2-1 से आगे था। लेकिन मैच के आखिरी कुछ सेंकेंड में मिले बैक टू बैक दो पेनाल्टी कॉर्नर ने मुकाबला ड्रॉ करा दिया। भारत की ओर से मैच के 13वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। और फिर इसके कुछ मिनट बाद ही हरमनप्रीत सिंह के पेनाल्टी कॉर्नर गोल ने भारत को 2-0 से आगे कर दिया।
मैच में भारत के गोलकीपर पी आर श्रीजेश का शानदार खेल देखने को मिला। कई मौकों पर भारतीय गोलकीपर ने गोल बचाया। हलांकि मैच के आखिरी कुछ सेकेंड में भारतीय टीम ने खराब खेल का प्रदर्शन किया जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा।

मैच ड्रॉ के बाद बोले कोच
मैच के नाटकीय अंदाज में खत्म हो जाने के बाद भारतीय टीम के कोच मारिने ने कहा आज मैं अपनी टीम को पहचान नहीं सका। क्योंकि मैं पिछले पांच महीनों से जिस टीम को कोचिंग दे रहा हूं, ये वैसी नहीं लगी है। टीम का लेवल काफी नीचे रहा है, ये शायद इसलिए भी हो सकता है क्योंकि हम पाकिस्तान से खेल रहे थे। और ये इसलिए भी हो सकता है कि क्योंकि हम टूर्नामेंट का पहला मैच खेल रहे हैं। मैं अब मैच का रिजल्ट तो नहीं बदल सकता, अब अगले मैच पर हमारी नजर है।