स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और पाकिस्तान के बीच अगर मैच हो, तो उसका हर किसी को इंतजार होता है, क्योंकि बहुत कम ही मौके आते हैं जब भारत और पाकिस्तान की टीम आमने- सामने होती हैं, और जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है। तो वो रोमांच के चरम पर आकर खत्म न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है।
पाकिस्तान कर रहा पहले बल्लेबाजी
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत लिया है। और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, पाकिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं कया गया है, मतलब जो टीम हांगकांग के खिलाफ मैदान पर उतरी थी, वही टीम इस मैच में भी मैदान पर उतरी है।
टीम इंडिया बाद में करेगी बल्लेबाजी
भारतीय टीम एक बार फिर से टॉस हार गई है, हांगकांग के खिलाफ मुकाबले में भी भारतीय टीम को टॉस में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन हांगकांग ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, और पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मतलब पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी करनी पड़ेगी। रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त कहा कि अगर वो टॉस जीतते
तो पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते।
टीम इंडिया में दो बदलाव
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में पिछले मैच से दो बदलाव किए गए हैं, शर्दुल ठाकुर और खलील अहमद की जगह पर जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
दोनों टीम ने हराया हांगकांग को
मौजूदा एशिया कप में दोनों ही टीमों ने अबतक 1-1 मैच खेले हैं, भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने हांगकांग को हराया है, पाकिस्तान ने हांगकांग को जहां 8 विकेट से बड़ी शिकस्त दी थी, तो वहीं भारतीय टीम महज 26 रन से ही मैच जीत सकी थी ।