India-Pakistan War: पाकिस्तान ने एक बार फिर शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के 6 सेक्टरों उरी, तंगधार, केरन, मेंढर, नौगाम और पुंछ में फायरिंग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जम्मू, सांबा, पठानकोट, राजस्थान के पोखरण और पंजाब के फिरोपुर में ड्रोन से हमले की खबर है। कई इलाकों में ड्रोन दिखाई दिए है। जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है। वहीं जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने बताया कि ‘मैं”जहां मैं हूं, वहां धमाके हो रहे हैं।’ मुख्यमंत्री ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है।

जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा- ‘जहां मैं हूं वहां से अब रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें, संभवतः भारी तोपों की, सुनी जा सकती हैं।’ वहीं एक अन्य पोस्ट में मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है।

ये भी पढ़ें: India-Pakistan War : पाकिस्तान ने फिरोजपुर में दागी मिसाइल, जम्मू-कश्मीर के 6 सेक्टरों में ड्रोन अटैक, भारत ने नाकाम किए हमले, कई इलाकों में ब्लैकआउट

उन्होंने एक्स (X) पर पोस्ट कर कहा- ‘जम्मू और उसके आस-पास के सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या किसी ऐसे नजदीकी स्थान पर रहें जहां आप अगले कुछ घंटों तक आराम से रह सकें। अफ़वाहों पर ध्यान न दें, बेबुनियाद या असत्यापित कहानियाँ न फैलाएँ और हम सब मिलकर इससे निपट लेंगे।’

ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच AIIMS दिल्ली में सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, आदेश जारी…

Disclaimer: भारत-पाकिस्तान हमले की पल-पल की जानकारी लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) लगातार पाठकों तक पहुंचा रहा है। ये जानकारियां 15-20 मिनट पहले की है। खबरों की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H