India Pakistan war. जैसलमेर के भणियाणा में एक संदिग्ध वस्तु मिली है. सांकड़ा थाना पुलिस और जैमला के सरपंच अमानाराम मौके पर पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हुए हैं. ये मिसाइल जैसी दिख रही है. जानकारी के मुताबिक ये मिसाइलनुमा चीज मंजूरदीन के घर के आंगन में गिरी, जिससे आसपास की तारबंदी क्षतिग्रस्त हो गई. यह घटना सुबह-सुबह हुए विस्फोटों के बाद हुई. न्यूज ऐजेंसी के मुताबिक बाड़मेर में भी पुलिस ने मिसाइल का मलबा बरामद किया है. जैसलमेर और पोखरण से भी इसी तरह के टुकड़े और मलबा बरामद किया गया है.

बता दें कि भारत के सीमावर्ती इलाकों में पाक लगातार ड्रोन और मिसाइल से हमले करने की कोशिश कर रहा है. शनिवार सुबह ही पाकिस्तान ने जम्मू के आपशंभू मंदिर को निशाना बनाकर मिसाइल हमला (Jammu Apshambhu temple missile attack) किया है. हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों ने इसे नाकाम कर दिया. मिसाइल मंदिर के मुख्य गेट के पास आकर गिरी. हालांकि राहत की बात ये है कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें : Fact Check: क्या पाकिस्तान ने भारतीय पायलेट शिवांगी सिंह को पकड़ लिया है ?

इधर गुजरात के कच्छ स्थित आदिपुर के रिहायशी इलाके में भी पाक ने ड्रोन से हमला करने की कोशिश की. जिसे भारतीय सेना ने मार गिराया. गुजरात में भारत ने 6 पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए गए हैं. नालिया और भुज एयरफोर्स ने ये कार्रवाई. की है. इसमें नालिया एयरफोर्स स्टेशन ने 4 ड्रोन और भुज एयरफोर्स स्टेशन ने 2 ड्रोन को मार गिराया है. सूत्रों के अनुसार, एक मिसाइल जैसी वस्तु नालिया के पास देखी गई है. इस मामले की जांच जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें