Gramin Dak Sevak Bharti 2025: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के 21 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत भारत के 23 राज्यों के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। जो उम्मीदवार 10वीं पास है वे 03 मार्च 2025 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

डाक विभाग में ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 21413 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। सबसे ज्याद उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, नॉर्थ ईस्टर्न, ओडिशा, कर्नाटक, गुजरात, असम और गुजरात के लिए पोस्ट है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी हैं। अभ्यर्थी भारतीय डाक विभाग की ऑफिशियल साइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी अपने सर्किल के मुताबिक, डाक विभाग की इस भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: MPPSC प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी: 16 फरवरी को दो शिफ्ट में एग्जाम, इंदौर में सबसे अधिक सेंटर, यहां डाउनलोड करें हॉल टिकट

कुल 21413 पद, यूपी-एमपी और छत्तीसगढ़ के लिए भी बंपर भर्ती

  • उत्तर प्रदेश – 3004
  • मध्य प्रदेश – 1314
  • छत्तीसगढ़ – 638
  • उत्तराखंड – 568
  • तमिल नाडु – 2292
  • असम – 1870
  • केरल – 1385
  • नॉर्थ ईस्टर्न – 1260
  • आंध्र प्रदेश – 1215
  • गुजरात – 1203
  • कर्नाटक – 1135
  • ओडिशा – 1101
  • पश्चिम बंगाल – 923
  • झारखंड – 822
  • बिहार – 783
  • तेलंगाना – 519
  • पंजाब – 400
  • हिमाचल प्रदेश – 331
  • जम्मू /कश्मीर – 255
  • हरियाणा – 82
  • दिल्ली – 30
  • महाराष्ट्र – 25।

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण। उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का ज्ञान होनी चाहिए। इसके साथ ही साइकिल चलाना आना चाहिए।

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को 10000 से 29000 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: MP Board Exam 2025: अब 90% से अधिक अंक वाले परीक्षार्थियों का दोबारा होगा मूल्यांकन, शून्य से एक नंबर वालों की भी होगी जांच, जानें शिक्षा विभाग का नया फॉर्मूला

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थियों की उम्र की गणना 3 मार्च 2025 के आधार पर की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयुसीमा में छूट दी गई है।

आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया

योग्य और इक्षुक उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसमें सबसे पहले पंजीयन करना होगा उसे बाद अपने पंजीयन क्रमांक से पुनः लॉगिन करके ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते है।

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि- 10/02/2025
  • अंतिम तिथि – 03/03/2025
  • त्रुटि सुधार – 06 मार्च से 08 मार्च 2025 तक।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H