India Post Resumes US Mail Service: नई दिल्ली. भारत और अमेरिका के बीच रुकी हुई डाक सेवाएं एक बार फिर से शुरू हो गई हैं. डाक विभाग ने मंगलवार को आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि 15 अक्टूबर 2025 से अमेरिका के लिए सभी तरह की अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी. इससे उन ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी जो लंबे समय से अपने पत्र, पार्सल या व्यापारिक शिपमेंट अमेरिका भेजने में परेशानी झेल रहे थे.
Also Read This: प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, ‘बिहार में चुनाव नहीं लड़ेंगे, पार्टी ने फैसला कर लिया है’

India Post Resumes US Mail Service
क्यों बंद हुई थी सेवा (India Post Resumes US Mail Service)
दरअसल, भारत से अमेरिका के लिए डाक सेवाएं 22 अगस्त 2025 को अस्थायी रूप से रोक दी गई थीं. उस समय अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा विभाग (CBP) द्वारा नए नियम लागू किए गए थे, जिनमें कुछ तकनीकी स्पष्टता की कमी थी. इसके चलते अमेरिका जाने वाले विमान कंपनियों ने शिपमेंट ले जाने से इनकार कर दिया था. नतीजतन भारत को अपनी डाक सेवाएं अस्थायी रूप से रोकनी पड़ी थीं.
Also Read This: बंगाल गैंगरेप: एमबीबीएस छात्रा का दोस्त गिरफ्तार, घटना स्थल के पुनर्निर्माण के बाद पुलिस की कार्रवाई
क्या है नया सिस्टम (India Post Resumes US Mail Service)
अब डाक विभाग ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ मिलकर एक नया “Delivery Duty Paid” (DDP) सिस्टम लागू किया है. इसके तहत अमेरिका भेजे जाने वाले सभी डाक पार्सल पर सीमा शुल्क (Custom Duty) भारत में ही बुकिंग के समय वसूल लिया जाएगा. यह शुल्क सीधे अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग को भेजा जाएगा, जिससे डिलीवरी प्रक्रिया तेज़ और पारदर्शी हो जाएगी.
इस नई व्यवस्था के सफल परीक्षण और कार्यान्वयन के बाद ही सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
ग्राहकों को नहीं देना होगा कोई अतिरिक्त शुल्क
डाक विभाग ने स्पष्ट किया है कि ग्राहकों पर किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया जाएगा. यानी कि पुराने दरें ही लागू रहेंगी. इसका सीधा फायदा एमएसएमई उद्यमियों, हस्तशिल्प कारीगरों, ई-कॉमर्स विक्रेताओं और छोटे व्यापारियों को मिलेगा, जो अपने उत्पाद विदेश भेजते हैं.
Also Read This: Global Market में Gold की बड़ी छलांग: पहली बार 4185 डॉलर पर पहुंचा; जानिए आखिर क्यों बढ़ रहे हैं तेजी से दाम?
कौन-कौन सी सेवाएं शुरू हुईं (India Post Resumes US Mail Service)
अब ग्राहक अमेरिका के लिए निम्न सभी श्रेणियों की डाक सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं :
- ईएमएस (स्पीड पोस्ट इंटरनेशनल)
- एयर पार्सल
- रजिस्टर्ड लेटर और पैकेट
- ट्रैक्ड पैकेट सर्विस
ये सभी सेवाएं अब देशभर के डाकघरों, अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्रों (IBC), डाकघर निर्यात केंद्रों (DNK) और भारतीय डाक के ऑनलाइन पोर्टल से बुक की जा सकेंगी.
Also Read This: Breaking News: गुजरात में आया भूकंप, कांपी धरती
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें