स्पोर्ट्स डेस्क- हॉकी में भारतीय मेंस टीम ने कमाल कर दिया, और 21वें नेशनल कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का ये अहम मुकाबला मलेशिया के साथ खेला गया। जहां भारत ने मलेशिया को 2-1 से हरा दिया।
ऐसे जीता भारत
भारत और मलेशिया के बीच खेले इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली, मैच में भारत ने पहला गोल दागा, भारतीय हॉकी टीम ने मैच के तीसरे मिनट में ही पहला गोल दाग दिया, और बढ़त हासिल कर ली, इस गोल को भारत ने पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए किया, भारतीय खिलाड़ियों ने पहले मलेशिया के घेरे में जगह बनाई, और पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, और इस पेनाल्टी कॉर्नर को भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत ने भुना लिया और भारत को मैच के शुरुआत में ही आगे कर दिया। हलांकि मैच के 16वें मिनट में मलेशिया ने वापसी की, और बराबरी का गोल दाग दिया, मलेशिया के लिए फैजल सारी ने गोल दागा, अब क्या था इस गोल के खाते ही भारत ने अटैक बढ़ा दिया, लेकिन गोल करने में टीम कामयाब नहीं हो पा रही थी। लेकिन कहते हैं न मेहनत करने वालों की हार नहीं होती, देर सही, लेकिन सफलता जरूर मिलती है, भारतीय हॉकी टीम जो मलेशिया पर लगातार अटैक कर रही थी और गोल का प्रयास कर रही थी वो सफलता मैच के 44वें मिनट में मिल ही गई। तीसरे क्वार्टर के आखिरी समय में भारत को फिर से एक पेनाल्टी कॉर्नर मिल गया, और इस बार हरमनप्रीत सिंह ने कोई गलती नहीं की, और गोल दाग दिया। और यही गोल मैच में निर्णायक साबित हुआ। इस अहम मुकाबले में जीत के साथ ही भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली। उम्मीद है कि भारत के इस जीत का सिलसिला अब पूरे टूर्नामेंट में जारी रहेगा। और भारतीय टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने में कामयाब रहेगी।