केपटाउन. भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच केपटाउन में टी-20 मैच खेला गया. सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के पास इतिहास बनाने का मौका था. जहां भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया. सीरीज के इस आखिरी टी-20 मैच में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 54 रन के बड़े अंतर से हरा दिया.

भारत ने जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 166 रन बनाए. भारतीय टीम की ओर से मिताली राज ने 62 रन की पारी खेली, तो वहीं रोड्रिगेज ने 44 रन बनाए, कप्तान हरमनप्रीत कौर 27 रन बनाकर नाबाद रहीं. और इस तरह से टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 167 रन का टारगेट दिया.
भारतीय टीम की महिला गेंदबाजों ने भी इस अहम मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की. भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 18 ओवर में ही 112 रन पर ढेर कर दिया और अपनी टीम को 54 रन से जीत दिला दी. भारतीय महिला गेंदबाजों में शिखा पांडे, रुमेली धार, और गायकवाड़ ने 3-3 विकेट निकाले, पूनम यादव को 1 विकेट मिला. तो वहीं पूजा वस्त्रकार को भले ही विकेट नहीं मिला लेकिन शानदार गेंदबाजी की और 3 ओवर में 14 रन ही खर्च किए, जिसमें 1 मेडेन ओवर भी फेंका और इस तरह से भारतीय महिला टीम ने 5 मैच की टी-20 सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया. सीरीज का चौथा मुकाबला बारिश में धुल गया था.

एक साथ दो अवॉर्ड
मिताली राज को मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया, तो वहीं पूरे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी दिया गया.

महिला टीम ने बनाया रिकॉर्ड
टी-20 सीरीज में जीत दर्ज करते ही भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया. भारतीय महिला टीम अब साउथ अफ्रीकी दौरे में एक दौरे पर दो सीरीज जीतने वाली पहली भारतीय महिला टीम भी बन गई है. इससे पहले भारतीय महिला टीम 3 मैच की वनडे सीरीज में भी अपना कब्जा जमा चुकी है.