पोर्ट एलिजाबेथ. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पांचवां वनडे मैच पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 275 रन का टारगेट रखा है.
टॉस का बॉस
मैच में टॉस का बॉस साउथ अफ्रीका बना, और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 274 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा. रोहित ने 126 गेंद में 115 रन बनाए. अपनी इस पारी में 11 चौके और 4 सिक्सर उड़ाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. विराट कोहली 36 रन बनाकर रन आउट हो गए. शिखर धवन ने 34 रन बनाए. अजिंक्या रहाणे भी 8 रन बनाकर रन आउट हो गए. श्रेयस अय्यर 30 रन, एमएस धोनी 13 रन, हार्दिक पंड्या का खाता भी नहीं खुला. भुवनेश्वर कुमार 19 रन बनाकर नाबाद रहे.
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी
साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी नगदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए तो वहीं कैगिसो रबादा ने 1 विकेट हासिल किया. इसके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका.
सीरीज जीतने के लिए एक जीत की दरकार
टीम इंडिया को सीरीज में जीत हासिल करने के लिए बस एक जीत की और जरूरत है. भारत अभी मौजूदा सीरीज में 3-1 से आगे है. पिछले वनडे मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.