टीम इंडिया आज श्रीलंका को हराने के मकसद से कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में मैदान पर उतरेगी. आज भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां और अंतिम वन डे है. मैच दोपहर करीब ढाई बजे से शुरू होगा. सीरीज में भारत 4-0 से आगे है. टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन को देखकर उम्मीद लगाई जा रही है कि आज का आखिरी वन डे भी भारत ही जीतेगा. और इसके साथ ही वो श्रीलंका में 5-0 से पहली बार सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करेगा.
इस मैच में शिखर धवन नहीं खेल सकेंगे. उनकी जगह अजिंक्य रहाणे का रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए उतारा जा सकता है.
प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव
विराट कोहली इस मैच में कुछ एक्सपेरिमेंट्स भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि चौथे वन डे में 3 नए खिलाड़ियों को मौका मिला और उन्हें अब एक और मौका मिलने जा रहा है. साथ ही बैटिंग के क्रम में भी बदलाव किया जा सकता है.
कोहली कर सकते हैं पोंटिंग की बराबरी
कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच में शतक लगाकर सनथ जयसूर्या के वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा था और वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल कर लिया था. उनसे आगे 49 शतकों के साथ सचिन और 30 शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं. अगर कोहली आज के मैच में शतक लगाते हैं, तो वे पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे.