सेंचुरियन. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच रविवार को खेला जाएगा. मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला होगा. जहां टीम इंडिया अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. तो वहीं साउथ अफ्रीका किसी भी कीमत पर सीरीज में वापसी करना चाहेगा.

सेंचुरियन में सीरीज का दूसरा वनडे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच ऐसे मैदान में खेला जा रहा है. जहां दोनों ही टीमों के बीच जितने भी वनडे मुकाबले अबतक खेले गए हैं. फिफ्टी-फिफ्टी का रिकॉर्ड है. सेंचुरियन के इस सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में दोनों टीम के बीच अबतक 5 वनडे मैच खेले गए हैं. जहां भारत ने 2 मैच में जीत हासिल की है. तो वहीं साउथ अफ्रीका ने भी 2 मैच में जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच  बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया था और अब जब फिर से 6 वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को इस मैदान पर खेला जाना है, तो देखना दिलचस्प होगा की जीत किस टीम की होगी.

मैच से पहले साउथ अफ्रीका को झटका

सीरीज के दूसरे वनडे मैच से पहले ही साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. ऐसा झटका जिनकी जगह भरना साउथ अफ्रीका के लिए इतना आसान नहीं होगा. दरअसल साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस चोट की वजह से बाकी बचे वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं. डुप्लेसिस को पहले वनडे मैच के दौरान चोट लग गई थी. सीरीज के पहले वनडे मैच में कप्तान डुप्लेसिस ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. लेकिन चोट की वजह से अब इन्हें पूरी तरह से फिट होने में 3 से 6 सप्ताह का समय लग सकता है.

मरक्राम बने कप्तान

डुप्लेसिस के बाहर होने के बाद युवा मरक्राम को टीम की कमान सौंपी गई है.  

साउथ अफ्रीका के सामने चुनौती

वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीक के सामने कई चुनौतियां हैं. पहली तो ये की टीम इंडिया अब अपने रंग में लौट आई है. गेंदबाज तो बेहतर कर ही रहे हैं. अब बल्लेबाज भी रन बनाने लगे हैं. मतलब अब टक्कर टफ होने वाली है. तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के दो दिग्गज बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस और एबी डिविलियर्स चोट के चलते टीम से बाहर हैं. गौरतलब है कि डिविलियर्स भी वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले शुरुआती 3 वनडे के लिए टीम से बाहर हो गए थे.

रंग में लौटी टीम इंडिया

डरबन में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया था और सीरीज के पहले वनडे मैच में ही आसानी से 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी. जहां टीम के गेंदबाजों ने तो दमदार खेल का नजारा पेश किया ही था साथ में बल्लेबाजों ने भी बेहतर बल्लेबाजी की थी. कप्तान विराट कोहली का अजिंक्या रहाणे ने बखूबी साथ निभाया था. तो वहीं विराट कोहली ने भी शानदार शतक जड़ा था. ऐसे में उम्मीद है कि वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी टीम इंडिया कमाल का खेल दिखाने ने कामयाब रहेगी.

दोनों टीम

 टीम इंडिया-  विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्या रहाणे,  श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे,  दिनेश कार्तिक,  केदार जाधव,  महेंद्र सिंह धोनी,  हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शर्दुल ठाकुर

साउथ अफ्रीकी टीम-  हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर),  जीन पॉल ड्यूमिनी, फरहान बेहारडियन, इमरान ताहिर, हेनरिक क्लासेन, एडेन मरक्राम (कप्तान), डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मोरिस, लुंगी नगिदी,  आंदिले फेहुलकवायो, कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, खाया जोंडो।