केपटाउन. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच न्यूलैंड्स के मैदान में खेला जा रहा है. जहां तीसरे दिन का मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो सका. मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. रुक-रुक कर बारिश होने की वजह से पूरे दिन खिलाड़ी मैदान में नहीं उतर सके. आउटफील्ड गीला होने की वजह से आखिर में अंपायर को तीसरे दिन का खेल रद्द करने का फैसला करना पड़ा.
ये है अबतक के मैच का हाल
दो दिन के खेल में साउथ अफ्रीका अभी मैच में हावी है. पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम ने 286 रन बनाए. जिसके जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 209 रन पर सिमट गई थी. इस तरह से साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 77 रन की बढ़त लेने में कामयाब रही. दूसरे दिन के खेल में ही साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 65 रन बना लिए हैं. पहली पारी में 77 रन की बढ़त को लेकर टीम इंडिया पर प्रोटीज टीम ने अबतक 142 रन की बढ़त हासिल कर ली है. जबकि 8 बल्लेबाज अभी बल्लेबाजी के लिए बाकी हैं.
पहली पारी में फ्लॉप रहे इंडियन बल्लेबाज
मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे. हार्दिक पंड्या को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज मैदान में नहीं टिक सका. हार्दिक पंड्या ने जरूर भुवनेश्वर कुमार के साथ शानदार साझेदारी की. जिसकी वजह से टीम इंडिया 209 रन तक के स्कोर तक पहुंचने में भी कामयाब रही. टीम के धुरंधर बल्लेबाज मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा बुरी तरह से फ्लॉप रहे.