स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है, जहां पहले दिन का खेल खत्म हो गया है, और दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 224 रन बना लिए हैं.

भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी  

सीरीज में हर मैच की तरह इस मैच में भी टॉस का बॉस टीम इंडिया ही बनी और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहले दिन के खेल में पहली पारी में 224 रन बना लिए हैं जबकि तीन बल्लेबाज आउट हुए चुके हैं, टीम इंडिया से पहली पारी में जो तीन बल्लेबाज आउट हुए हैं उसमें मयंक अग्रवाल 19 गेंद में 10 रन,  चेतेश्वर पुजारा का खाता भी नहीं खुला, और कप्तान विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हो गए, इसके अलावा दिन का खेल खत्म होने से पहले रोहित शर्मा ने 164 गेंद में नाबाद 117 रन बना लिए हैं, रोहित ने अपनी इस पारी में 14 चौके और 4 सिक्सर अबतक लगा चुके हैं, इसके अलावा उनका साथ  अजिंक्या रहाणे दे रहे हैं, जो 135 गेंद में 83 रन बनाकर नाबाद हैं, रहाणे ने अपनी इस पारी में 11 चौके और 1 सिक्सर लगाए हैं.

रोहित और रहाणे के बीच चौथे के विकेट के लिए अबतक 185 रन की साझेदारी हो चुकी है.

साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी

साउथ अफ्रीकी टीम को एक बार फिर से टॉस में हार का सामना करना पड़ा, मैच से पहले ही प्रोटीज कप्तान ने कहा था कि मैच में टॉस जीतना अहम होगा, लेकिन प्रोटीज कप्तान एक बार फिर से टॉस हार गए, सीरीज में लगातार टॉस में हार की वजह से प्रोटीज कप्तान ने सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही निराशा व्यक्त की थी, और अब एक बार फिर से तीसरे टेस्ट मैच में भी टॉस में हार का सामना करना पड़ा, साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों में पहली पारी में दो विकेट तो कैगिसो रबादा ने हासिल किए तो वहीं एक विकेट नॉर्ट्ज ने अपने नाम किया.

बारिश ने धोया आखिरी सेशन

हलांकि मैच के पहले दिन तीसरे सेशन का खेल नहीं हो सका, वजह रही बारिश, टी ब्रेक के बाद बारिश के चलते फिर से मैच नहीं हो सका.

सीरीज में टीम इंडिया को अजेय बढ़त

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है.