स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है, जहां मैच में तीन दिन का खेल खत्म हो गया है, और तीन दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया जीत से महज 2 विकेट दूर है, साउथ अफ्रीका की टीम फॉलोऑन खेल रही है, जहां फॉलोआन खेलते हुए प्रोटीज टीम की हालत खस्ता है.

जीत से बस 2 विकेट दूर टीम इंडिया

तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 9 विकेट 497 रन पर पारी घोषित की थी, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 162 रन  पर ही सिमट गई, और इस तरह से टीम इंडिया पहली पारी में 335 रन की बढ़त लेने में कामयाब रही.

पहली पारी में बड़ी बढ़त के बाद भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को फॉलोआन खेलने के लिए दे दिया, जिसके बाद भी साउथ अफ्रीका की हालत खस्ता ही रही, साउथ अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में भी 8 विकेट खो दिए हैं जबकि अभी 132 रन ही बने हैं, अभी भी तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीकी टीम भारतीय टीम के पहली पारी से 203 रन पीछे हैं, जिस तरह से टीम इंडिया के गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे हैं, उसे देखते हुए तो बस यही लग रहा है कि टीम इंडिया जीत से अब महज  दो विकेट ही दूर है.

पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाज

पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करें तो उमेश यादव ने जहां 3 विकेट हासिल किए तो वहीं मोहम्मद शमी, रविंन्द्र जडेजा और शहबाज नदीम तीनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। जबकि एक विकेट रन आउट के जरिए मिला.

दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाज

दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करें तो दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने जहां 3 विकेट निकाले, 2 विकेट उमेश यादव को मिला, रविंन्द्र ज़डेजा और आर अश्विन को 1-1 विकेट मिला.