स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज आज सुबह सुबह ही खत्म हो गई, और टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पारी औऱ 202 रन से बड़ी शिकस्त दी, साथ ही 3 मैच की टेस्ट सीरीज में प्रोटीज टीम का सफाया कर दिया.

जिसका फायदा टीम इंडिया को आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में मिला है, भारतीय टीम आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में अब जहां पहुंच गई है मौजूदा समय में उसके आस पास भी कोई टीम नहीं है.

भारतीय टीम ने भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 120 प्वाइंट हासिल किए, भारतीय टीम ने तीनों ही मैच जीते जिसकी वजह से हर मैच के 40-40 प्वाइंट मिले इस तरह से 120 प्वाइंट हासिल किए, और इस तरह से अबतक खेले गए 5 टेस्ट मैच में जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 2 टेस्ट मैच शामिल है.

उसमें भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी, जिसमें भी 120 प्वाइंट टीम इंडिया को मिले थे, और इस तरह से भारतीय टीम के आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब 240 प्वाइंट हो गए हैं, जिसके आस पास भी अब कोई भी टीम नहीं है.

गौरतलब है कि आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की है जिसमें टेस्ट मैच के दौरान लीग राउंड में टॉप की दो टीमों को साल 2021  में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने का मौका मिलेगा.