India Switzerland China Gold Buyer : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मई में दुनिया में सोने का तीसरा सबसे बड़ा खरीददार रहा. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, पिछले महीने भारत ने करीब 722 करोड़ रुपये का सोना खरीदा. भारत से ज्यादा सोना सिर्फ स्विट्जरलैंड और चीन ने खरीदा.

पिछले 5 वित्तीय वर्षों में भारत ने अपने स्वर्ण भंडार में करीब 204 टन सोने की बढ़ोतरी की है. मार्च 2019 में देश का स्वर्ण भंडार 618.2 टन था, जो 31 मार्च 2024 को 33% बढ़कर 822.1 टन हो गया. हालांकि, इस दौरान सोने की कीमतों में करीब 70% की बढ़ोतरी हुई है.

सोने की बढ़ती कीमतों के चलते पिछले महीने वैश्विक स्वर्ण बाजार (India Switzerland China Gold Buyer) में औसत दैनिक कारोबार 18 लाख करोड़ रुपये रहा. यह अप्रैल 2024 से 13% कम है, लेकिन 2023 में प्रतिदिन 13.6 लाख करोड़ रुपये के औसत से 32.51% अधिक है.

सोने की कीमतों में तीसरे महीने तेजी, लेकिन शुक्रवार को गिरावट

मई में सोने की कीमतों में लगातार तीसरे महीने तेजी रही. लेकिन शुक्रवार को देश में आभूषण सोना (22 कैरेट) 773 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 65,872 रुपये पर आ गया. 24 कैरेट सोने की कीमत भी गुरुवार के मुकाबले 844 रुपये गिरकर 71,913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई.

12 महीने बाद गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश शुरू हुआ

  • मई में वैश्विक गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा. इसके साथ ही पिछले 12 महीनों से जारी गिरावट थम गई.
  • गोल्ड ईटीएफ निवेश में यूरोप, एशिया ने प्रमुख भूमिका निभाई, जबकि अमेरिका और अन्य क्षेत्रों में मामूली निकासी हुई.
  • निवेश प्रवाह और सोने की ऊंची कीमतों के कारण मई में कुल एयूएम मासिक आधार पर 2% बढ़कर 234 बिलियन डॉलर (लगभग 19.5 लाख करोड़ रुपये) हो गई.