चंडीगढ़। देश के सबसे ऊंचे एयर प्यूरिफिकेशन टावर (Chandigarh Air Purification Tower) की शुरुआत आज चंडीगढ़ में हो गई है. इसे शहर के सबसे व्यस्त ट्रांसपोर्ट चौक पर लगाया गया है. इसे लगाने वाली कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे ऊंचा फिल्टर लेस एयर प्यूरीफिकेशन टावर है.

प्रदूषण की मात्रा 68 से 74 फीसदी तक होता है कम

बता दें कि ये टावर 18 घंटे में 3.88 करोड़ क्यूबिक फीट हवा साफ करता है. यह जो हवा अंदर खींचता है, उसमें प्रदूषण की मात्रा 68 से 74 फीसदी तक कम कर उसे वापस वातावरण में छोड़ देता है. ये प्रदूषण को घटाने के साथ ही मौसम को भी ठंडा करता है.

पंजाब में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों का मुफ्त इलाज

ट्रायल में सामने आया है कि टावर में जो हवा यह अंदर जाती है, वो फिर उसे साफ कर वापस छोड़ देता है. इससे तापमान में 7 से 10 डिग्री कमी आ रही है. टावर पर लगी डिजिटल डिस्प्ले पर इनटेक और बाहर निकलने वाली हवा की रियल टाइम डाटा भी डिस्प्ले किया जा रहा है. इसमें किस केटेगरी का प्रदूषण कितना कम हो रहा है, यह भी दिखता है.

इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्ल्यू स्काइज

हवा की क्वॉलिटी सुधारने के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के प्रयासों के तहत इस एयर प्यूरिफिकेशन टावर की शुरुआत की गई है. ये टावर करीब 24 मीटर ऊंचा है. बता दें कि यूएनईपी आज इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्ल्यू स्काइज मना रहा है. इस मौके पर टावर का उद्धाटन किया गया है.

पंजाब: कांग्रेस सरकार की इस स्कीम से व्यापारी खुश

लगभग 1 किमी के दायरे की हवा को शुद्ध करने में सक्षम इस वायु शोधन टावर दिल्ली स्थित पॉयस एयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित किया गया है.

दिल्ली में भी किया गया था स्मॉग टावर का उद्घाटन

बता दें कि 23 अगस्त को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में भी लगभग 1 किमी के दायरे में 1 हजार क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड हवा को शुद्ध करने की क्षमता वाले एक स्मॉग टावर का उद्घाटन किया था.

710 Patients Treated From Physiotherapy At Doorstep in Chhattisgarh

इस टावर की खास बात ये है कि इसमें फिल्टर नहीं होने से बार-बार उन्हें साफ करने की जरूरत नहीं है. पंखे की मदद से यह पीएम 2.5, पीएम 10 जैसे और प्रदूषण के कणों को साफ करता है.

दूसरी जगहों पर भी लगेंगे टावर

अगले टावर के लिए ट्रिब्यून चौक, सेक्टर-17 प्लाजा, प्रेस चौक, हाउसिंग बोर्ड चौक, इंडस्ट्रियल एरिया, जेडब्ल्यू मेरियट चौक सहित अन्य लोकेशन शामिल हैं.