स्पोर्ट्स डेस्क. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) उन दुर्भाग्यशाली क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्हें कभी भी उनकी क्षमता के अनुरूप विश्व कप में मौका नहीं मिलता. मतलब, टी-20 विश्वकप हो तो चहल को वनडे टीम में चयनित किया जाता है और अगर वनडे विश्व कप हो तो उन्हें टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दी जाती है. कुछ मौके पर तो उन्हें विश्व कप टीम में होने के बावजूद अंतिम एकादश में खेलने का मौका नहीं मिला है, जबकि टी20 प्रारूप में वह भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. फिलहाल भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे (India tour of South Africa) पर है, जहां उसे तीन टी20, तीन वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे के लिए चहल को टी20 टीम में नहीं बल्कि वनडे टीम में जगह दी गई है, जबकि अगले वर्ष वेस्टइंडीज और अमेरिका (West Indies & America) में टी20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup 2024) होने वाला है.

बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद विश्व कप से पहले भारत को सिर्फ अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ छोटे प्रारूप की सीरीज खेलनी है. ये दोनों सीरीज जून, 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की नजरिये से महत्वपूर्ण है. बाजवूद इसके सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Indian cricket team) में चहल का चयन न किया जाना हैरान करने वाला है. उन्हें पिछले महीने भारत में समाप्त हुए वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय की 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया था. इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Former Indian cricketer Sanjay Manjrekar) ने हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि मैं उत्साहित हूं कि दीपक चाहर (Deeoak Chahar) वापस आ गए हैं. मैं उन्हें एक क्रिकेटर के रूप में पसंद करता हूं. अवेश खान (Avesh Khan) को एक और मौका दिया गया है.

मांजरेकर ने कहा कि, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) एक ‘मजबूत और भरोसेमंद’ गेंदबाज हैं, लेकिन चहल का वनडे टीम में शामिल किया जाना किसी सरप्राइज से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने सोचा था कि टी20 सीरीज के लिए चहल टीम के अधिक कीमती गेंदबाज हैं, लेकिन वहां चयनकर्ताओं को रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) जैसा कोई मिल गया है. भारत के स्पिन विभाग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे के लिए अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और चहल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. दर्शकों ने टी20 सीरीज के लिए सुंदर, कुलदीप, रवींद्र जड़ेजा और रवि बिश्नोई को चुना है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम और मैनेजमेंट ने टी20 क्रिकेट में चहल से आगे देखना शुरू कर दिया है और अगर ऐसा नहीं है तो उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें