Under-19 World Cup 2026: भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। शनिवार को बुलावायो में खेले गए बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 18 रन से मात दी।

बता दें कि मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम 48.4 ओवर में 238 रन पर सिमट गई। निर्धारित लक्ष्य के तहत बांग्लादेश को 49 ओवर में 239 रन बनाने थे, लेकिन बारिश के कारण डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) प्रणाली लागू हुई और लक्ष्य को संशोधित कर 29 ओवर में 165 रन कर दिया गया।

संशोधित लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम 28.3 ओवर में 146 रन ही बना सकी। कप्तान की कोशिशों के बावजूद टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की, जिसमें विहान मल्होत्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके और बांग्लादेश की रनचेज को पटरी से उतार दिया।

भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H