India vs Australia, Bumrah vs Head: मेलबर्न में हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. जिस गेंद पर हेड आउट हुए, वो बढ़िया इनस्विंग बॉल थी.
India vs Australia, Bumrah vs Head: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का चौथा मुकाबला यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में चल रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन कहे जाने वाले ट्रेविस हेड बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. उनका जादू नहीं चला. हेड को टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया और शून्य पर ही आउट कर दिया. जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हेड का जल्दी आउट होना भारत के लिए मैच में वापसी करने का बढ़िया मौका है. ये वही हेड हैं, जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लगातार रन बना रहे थे.
इस तरह आउट हुए ट्रेविस हेड
मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ट्रेविस हेड चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए थे. उन्होंने 7 गेंदों का सामना किया. जिसमें खाता भी नहीं खोल पाए. भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें सेट होने का मौका ही नहीं दिया. बुमराह ने घातक गेंदबाजी की और आखिरकार उन्हें बढ़िया इनस्विंग गेंद पर बोल्ड कर दिया. जिस गेंद को हेड ने छोड़ने की कोशिश की, उसी पर उनका खेल हो गया. हेड का बल्ला हवा में रहा और गेंद सीधा स्टंप में घुसकर गिल्लियां बिखेर गई. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
पिछली 6 पारियों में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं हेड
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ट्रेविस हेड का फॉर्म अब तक बढ़िया रहा है. वो पिछले 3 मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं. अब मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के बॉलर इस तूफानी खिलाड़ी को जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे. पिछली छह पारियों में हेड 409 रन ब ना चुके थे.
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 288 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ 66 जबकि एलेक्स कैरी 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास ने 60 रनों की पारी खेली. उस्मान ख्वाजा 57 रन बनाकर आउट हुए. मार्नस लाबुशेन 72 जबकि मिचेल मार्श ने 4 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 जबकि रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 शिकार किया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें