Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल के पास पर्थ टेस्ट की पहली पारी में बड़ा धमाका करने का चांस था, लेकिन वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए. जानिए वो कौन सा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब थे…
Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में यशस्वी जायसवाल से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन उनकी शुरुआत निराशाजनक रही. टीम इंडिया को सिर्फ 5 रन के स्कोर पर पहला झटका यशस्वी के रूप में ही लगा. जायसवाल 8 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया. जायसवाल ने इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन पर्थ की पहली पारी में वो जादू दिखाने में सफल नहीं हुए.
यशस्वी जायसवाल इस मैच में एक खास विश्व रिकॉर्ड बनाने के करीब थे, लेकिन जीरो पर आउट होते ही उन्होंने यह मौका गंवा दिया. इस युवा बैटर ने साल 2024 में अब तक टेस्ट क्रिकेट में 32 छक्के लगाए हैं. अगर वे इस मैच में 2 छक्के और लगा देते को न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के रिकॉर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाता. मैकुलम ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट में एक साल में 33 छक्के लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया था.
टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
ब्रैंडन मैकुलम – 33 छक्के (2014)
यशस्वी जायसवाल – 32 छक्के (2024)
बेन स्टोक्स – 26 छक्के (2022)
एडम गिलक्रिस्ट – 22 छक्के (2005)
दूसरी पारी में वापसी पर नजर
टीम इंडिया में बतौर टेस्ट ओपनर जगह बना चुके यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि, पर्थ टेस्ट की पहली पारी में वह शून्य पर आउट हो गए. यह ऑस्ट्रेलिया में उनका पहला दौरा है. इस सीरीज में उनसे अब भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. दूसरी पारी में यह युवा शानदार वापसी करना चाहेगी.
डेब्यू के बाद कैसा रहा यशस्वी का प्रदर्शन?
यशस्वी जायसवाल की उम्र 22 साल है. उन्होंने पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था, तब से लेकर अब तक बढ़िया प्रदर्शन किया है. वो भारत के लिए 15 टेस्ट की 27 पारियों में 54.12 की औसत से 1407 रन बना चुके हैं. जिसमें 2 डबल सेंचुरी, 3 शतक और 8 फिफ्टी शामिल हैं.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (सी), मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड