Kiss At Stadium in India-Australia World Test Championship: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. अब भारत को जीत के लिए 5वें दिन 280 रन बनाने हैं. मैदान पर जब इस तरह का रोमांचक मैच चल रहा था, तभी स्टैंड्स में मौजूद एक प्रेमी ने प्रशंसकों से खचाखच भरे स्टेडियम में अपनी प्रेमिका को अंगूठी पहनाकर शादी के लिए प्रपोज कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और फैन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच का चौथा दिन मैदान पर बेहद शानदार रहा. वहीं, भारतीय पारी के 5वें ओवर में एक फैन अचानक अपनी सीट से उठा और बगल में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड की तरफ मुड़ा और तेजी से रिंग गर्लफ्रेंड को पहना दी.

ब्वॉयफ्रेंड के रिंग में डालते ही लड़की खुशी से झूम उठी और दोनों ने सबके सामने किस कर लिया. इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें आप इस प्रपोजल को देख सकते हैं. इतना ही नहीं इसके बाद वहां मौजूद लोग दोनों को बधाई दे रहे हैं.

कैमरामैन ने जैसे ही इस पल को कैद किया, पूरे स्टेडियम में तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी. इस दौरान कॉमेंट्री कर रहे रिकी पोंटिंग ने कहा कि टीवी पर आने के लिए लोग कुछ भी करने से नहीं चूकते.हालांकि ये पहली बार नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई कपल स्टेडियम में एक-दूसरे को प्रपोज कर चुके हैं.

भारत को 444 रनों का लक्ष्य मिला है

WTC 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के सामने 444 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में चौथा दिन खत्म होने से पहले टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं. भारत को जीत के लिए अभी भी 280 रन बनाने हैं.

टीम इंडिया के हाथ में 7 विकेट बचे हैं और वह क्रीज पर मौजूद विराट कोहली (44) – अजिंक्य रहाणे (20) के स्कोर पर कायम है. अगर यह साझेदारी ऐसे ही चलती रही तो 10 साल से चल रहा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म हो सकता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus