India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि विराट कोहली के बाद नंबर-4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा. आइए जानते हैं उनकी जगह कौन ले सकता है…

India vs England Test: इन दिनों आईपीएल की धूम है. आज सीजन का 59वां मैच हो रहा है. जिसमें राजस्थान और पंजाब किंग्स आमने-सामने हैं. 3 जून को फाइनल तय किया गया है. इसकते बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जाना है. जहां 5 टेस्ट मैचों की बड़ी सीरीज होगी. इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट को अलविदा कर चुके हैं. रोहित की जगह शुभमन गिल कप्तान बन सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि विराट कोहली की जगह कौन लेगा. मतलब टीम इंडिया के लिए टेस्ट में चौथे नंबर पर कौन सा खिलाड़ी खेलेगा? आइए जानते हैं इस नंबर के दावेदार खिलाड़ियों के बारे में डिटेल से…

टीम इंडिया के लिए टेस्ट में चौथे नंबर के लिए केएल राहुल, करुण नायर, श्रेयस अय्यर और साई सुदर्शन बढ़िया विकल्प हैं. इनमें से कोई एक इस नंबर पर खेलता नजर आ सकता है. अगर राहुल ओपनिंग करते हैं तो फिर शुभमन गिल भी नंबर 4 पर नजर आ सकते हैं.

  1. केएल राहुल- टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ियों में शामिल हैं. विदेशी पिचों पर खेलने का बढ़िया अनुभव भी है. राहुल के 58 टेस्ट में 33.57 की औसत से 357 रन हैं. वहीं विदेशी सरजमीं पर राहुल ने 38 टेस्ट में 31 की औसत से 2108 रन किए हैं. नंबर चार पर उन्होंने 1 मैच में बैटिंग की और 108 रन बनाए.

2. करुण नायर-

घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में 8 साल बाद लौटे हैं. करुण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक लगा चुके हैं. इस खिलाड़ी को 114 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है. उन्होंने 83 पारियों में 8,211 रन बनाए हैं. उनका औसत 49.16 का है और उनका सर्वोच्च स्कोर 328 रन है. उन्होंने 23 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं. करुण को इस सीरीज में चुना जाना तय माना जा रहा है. अगर उन्हें मौका मिलता को वो नंबर 4 पर बढ़िया साबित हो सकते हैं.

  1. श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज हैं. अब तक भारत के लिए 14 टेस्ट मैच में 811 रन कर चुके हैं. अय्यर का औसत 36.86 का रहा है. इस खिलाड़ी के लिए शॉर्ट गेंदों पर हमेशा सवाल उठे हैं, लेकिन हालिया प्रदर्शन ने आलोचकों को गलत साबित किया. नंबर चार पर बैटिंग करते हुए अय्यर ने 1 मैच में 56 रन बनाए हैं. अगर उन्हें मौका मिला तो टीम के लिए बढ़िया साबित हो सकते हैं. अय्यर स्पिन को भी बढ़िया खेलते हैं, इसलिए नंबर 4 की भूमिका में फिट हो सकते हैं.

  1. साई सुदर्शन

इस खिलाड़ी को इंडिया ए में जगह मिली है. इंग्लैंड दौरे पर उन्हें सीनियर टीम में भी चुना जाना तय माना जा रहा है. आईपीएल 2025 में 500 से ज्यादा रन बना चुके साई सुदर्शन
तकनीकी रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं. घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके उन्होंने टीम इंडिया का सफर तय किया है. अब तक 29 फर्स्ट क्लास मैच में 39.93 की औसत से 1957 रन कर चुके हैं, जिनमें 7 शतक और 5 फिफ्टी शामिल हैं. सुदर्शन को इंडिया का फ्यूचर माना जा रहा है. वो नंबर 4 पर बढ़िया रन बना सकते हैं.

कब होगा टीम इंडिया का ऐलान

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम की आधिकारिक घोषणा करेगा. हेड कोच गौतम गंभीर 6 जून को इंडिया ए खिलाड़ियों के पहले बैच के साथ इंग्लैंड रवाना होंगे. आईपीएल 2025 में शामिल खिलाड़ी दूसरे बैच में शामिल होंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारत की सीनियर टीम का चयन मई के आखिरी सप्ताह में किया जाएगा.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (India vs England Test Series Schedule)

  1. पहला टेस्ट- 20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
  2. दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
  3. तीसरा टेस्ट- 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
  4. चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
  5. पांचवां टेस्ट- 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन