India vs England: टेस्ट मैचों में बेस्ट इकॉनमी रखने वाले गेंदबाजों को कंजूस बॉलर कहा जाता है. इंग्लैंड और भारत के बीच हुई टेस्ट सीरीज में 3 ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने विकेट टू विकेट बॉलिंग की और बेहद कम रन खर्च किए. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं ये तीन स्टार बॉलर.

India vs England: भारत-इंग्लैंड के बीच हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज यादगार रही. टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट में 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज करके सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म की. इस टूर पर जहां बल्लेबाजों ने रनों की बारिश तो वहीं गेंदबाजों ने विकेटों की झड़ी लगाई. कई रिकॉर्ड बने और टूटे. कुछ बॉलर ऐसे भी रहे, जिन्होंने कसी हुई बॉलिंग दिखाई और बल्लेबाजों को बेबस कर दिया. इन गेंदबाजों के सामने वो रनों के लिए एक तरह से तरह गए. हम आपके लिए इस सीरीज के उन 3 बॉलर्स की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने कम से कम 4 मैच खेले और सबसे किफायती बॉलिंग की. मतलब उनका इकॉनमी सबसे बेस्ट रहा.

इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज के 3 कंजूस बॉलर

1 – जसप्रीत बुमराह- 3.4 की इकॉनमी

    जसप्रीत इस टूर पर भारत के लिए 3 टेस्ट खेले, जिनमें उन्होंने 119.4 ओवर गेंदबाजी की और 14 विकेट लिए. बुमराह ने 26.00 की एवरेज से बॉलिंग की. उनका इकॉनमी सबसे बेस्ट है. बूम बूम ने सिर्फ 3.04 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. ये आंकड़े बता रहे हैं कि उनके सामने रन बनाने में बल्लेबाजों को खूब मेहनत करनी पड़ी.

    2 – बेन स्टोक्स- 3.06 की इकॉनमी

      जसप्रीत बुमराह के बाद इस लिस्ट में बेन स्टोक्स का नाम है, जिन्होंने सीरीज के 4 मैच खेले. वो आखिरी मैच कंधे की चोट से चलते नहीं खेल पाए. पहले 4 टेस्ट में स्टोक्स ने कमाल की बॉलिंग की और 17 शिकार किए. उन्होंने 3.6 की इकॉनी से रन कर्च किए. भारतीय बल्लेबाजों पर स्टोक्स पूरी सीरीज में भारी पड़ते दिखे हैं. उन्होंने इस टूर पर 140 ओवर बॉलिंग की और सटीक लाइन लेंथ का बढ़िया नजारा पेश किया.

      3 – क्रिस वोक्स- 3.17 की इकॉनमी

        इंग्लैंड के स्टार बॉलर क्रिस वोक्स ने पूरे सीरीज के 5 मैच खेले. उन्होंने 181 ओवर बॉलिंग की और 11 विकेट निकाले. वोक्स ने सिर्फ 3.17 की इकॉनमी से रन दिए हैं. उनके सामने भारतीय बल्लेबाज रनों के लिए जूझते दिखे.

        एक मैच खेलने वाला नंबर 1 पर काबिज

        ऊपर तो हुई उन 3 गेंदबाजों की बात, जिन्होंने कम से कम सीरीज में 3 मैच खेले और बेस्ट बॉलिंग की. अगर हम ओवरऑल इस सीरीज में बेस्ट इकॉनमी वाले टॉप 10 गेंदबाजों पर नजर डालें तो नंबर एक पर बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डासन हैं, जिन्होंने सिर्फ एक मैच खेला और 2.26 की इकॉनमी से रन खर्चे. दूसरे नंबर पर जोफ्रा आर्चर का नाम है, जिन्होंने 2 मैच खेले और उनकी इकॉनमी सिर्फ 2.92 की रही.

        इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज में सबसे कम इकॉनमी रखने वाले टॉप 10 गेंदबाज

        लियाम डासन (इंग्लैंड) – 1 मैच में 62 ओवर फेंके और 2.26 की इकॉनमी से रन खर्चे.
        जॉफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)- 2 मैचों में 88.3 ओवर डाले और 2.92 की इकॉनमी से रन दिए.
        जसप्रीत बुमराह (भारत)- 3 मैचों में 119.4 ओवर फेंके और 3.04 की इकॉनमी से रन खर्च किए.
        बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)– 4 मैचों में 140 ओवर डाले और 3.06 की इकॉनमी से रन दिए.
        क्रिस वोक्स (इंग्लैंड)– 5 मैचों में 181 ओवर फेंके और 3.17 की इकॉनमी से रन खर्च किए.
        गस एटकिंसन (इंग्लैंड)– 1 मैच में 48.4 ओवर डाले और 3.29 की इकॉनमी से रन दिए.
        ब्रायडन कार्स (इंग्लैंड)– 4 मैचों में 155 ओवर फेंके और 3.54 की इकॉनमी से रन खर्च किए.
        रवींद्र जडेजा (भारत)– 5 मैचों में 142.1 ओवर डाले और 3.57 की इकॉनमी से रन दिए.
        वॉशिंगटन सुंदर (भारत)– 4 मैचों में 74.1 ओवर फेंके और 3.64 की इकॉनमी से रन खर्च किए.
        शोएब बशीर (इंग्लैंड)– 3 मैचों में 140.4 ओवर फेंके और 3.85 की इकॉनमी से रन दिए

        Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
        https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H