कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जिससे चुनावी पारा गर्मा गया है. इधर, अब यह चुनाव में “इंडिया vs भारत” होता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, आज केंद्रीय कानून मंत्री एसपीएस बघेल ने चुनावी सभा में यह मुद्दा उठाया.
दरअसल, केंद्रीय कानून मंत्री आज ग्वालियर के डबरा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां केंद्रीय मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश में 66 साल भारत के लोग सरकार सुनते थे औऱ इंडिया के लोग चलाते थे. पिछले 9 साल में भारत के लोग सरकार को चुन रहे हैं और भारत के ही चला रहे हैं. इसलिए यहां गरीब कल्याणलारी योजनाएं चल रही हैं.
दल बदल करने वाले नेताओं को लेकर SPS बघेल ने कहा कि राजनीतिक लोग रोल मॉडल होते हैं, हमारे कपड़ों की भी नकल होती है. मोदी जी से पहले कोई आधा कुर्ता डिजाइन नहीं सिलवाता था. मोदी जी से पहले कोई लाल हरी नीली रंगीन जैकेट नहीं पहनता था. राजीव गांधी जी ने जिस स्टाइल से शॉल लिया, लोगों ने उस शॉल स्टाइल की नकल की. उन्होंने कहा कि नेतृत्व की हमेशा नकल होती है, इसलिए नेतृत्व को कभी बेईमान नहीं होना चाहिए. हम जनता के रोल मॉडल होते हैं.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप तोमर के कथित वीडियो मामले में कोई कार्रवाई न होने को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि देश में एक बात बहुत अच्छी है, किसी को प्रॉब्लम है तो जिला कोर्ट में जाए. वहां से दिक्कत है तो हाई कोर्ट जाए और वहां से सुप्रीम कोर्ट जाए. हमारे यहां दोनों पक्ष में से कोई भी जा सकता है. ED-CBI यह सभी संवैधानिक संस्थाएं हैं यह सरकार के अनुसार नहीं चलती हैं.
SPS बघेल ने कहा कि विपक्ष के लोग यह भी जरूर देखें की राजनीतिक में आने से पहले उनकी क्या स्थिति थी औऱ आज क्या है? यदि ED उनके घर पर जा रही हैं तो वह अपनी बैलेंस शीट देखें अपनी फर्जी कंपनियां देखें. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का वीडियो मैंने नहीं देखा है इसलिए मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करुंगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक