IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को 41 रन से हराकर भारतीय सरजमीं में पहली बार वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। यह मुकाबला दर्शकों के लिए रोमांचक होने के साथ-साथ भारतीय टीम के लिए निराशाजनक भी रहा।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 337/8 रन बनाए। टीम की जीत में डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की शतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई। मिचेल ने 137 रन बनाए, जबकि फिलिप्स ने 106 रन की तूफानी पारी खेली। दोनों ने मिलकर 219 रन की साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों को झकझोर दिया।

भारत की ओर से गेंदबाजी में शुरुआती आक्रमण करने वाले अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट चटकाए। इसके अलावा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली।

भारत को इस मुकाबले में 338 रनों का लक्ष्य हासिल करना था, लेकिन टीम निर्धारित 50 ओवर में 296 रन पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली ने 108 गेंदों में शानदार 124 रन की शतकीय, जबकि नितीश कुमार रेड्डी (53 रन) और हर्षित राणा (52 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेली, लेकिन उनके प्रयासों के बावजूद भारत को जीत नहीं दिला सके।

भारत में पहली वनडे सीरीज पर कब्जा किया

न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिस्टियन क्लार्क और जैक फॉल्क्स ने 3-3 विकेट झटके, जिससे भारतीय बल्लेबाजों की चाल रोकना आसान हो गया। इस मुकाबले से पहले भारत और न्यूजीलैंड की तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर थी। आज की जीत के साथ ही कीवी टीम ने इतिहास रचते हुए भारत में पहली वनडे सीरीज पर कब्जा किया।

इसे भी पढ़ें: 84, 131, 137, डेरिल मिचेल ने इस धांसू रिकॉर्ड से दुनिया को कर दिया हैरान, भारत के खिलाफ कर डाला अनोखा करिश्मा

अब 5 मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगे भारत-न्यूजीलैंड

सिर्फ़ वनडे ही नहीं, बल्कि भारत और न्यूजीलैंड अब 5 मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगे। हालांकि इस टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल नहीं होंगे, क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने पहले ही अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

मैच संख्यातारीखशहर मैच समय (IST)टॉस समय (IST)
121 जनवरी 2026नागपुर7:00 PM6:30 PM
223 जनवरी 2026रायपुर7:00 PM6:30 PM
325 जनवरी 2026गुवाहाटी7:00 PM6:30 PM
428 जनवरी 2026विशाखापट्टनम7:00 PM6:30 PM
531 जनवरी 2026तिरुवनंतपुरम7:00 PM6:30 PM

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H