IND vs NZ ODI Series 2026: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वॉड की सबसे बड़ी खासियत नियमित कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर की एक साथ वापसी है। चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहे गिल अब पूरी तरह फिट होकर लौट आए हैं और एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे।

गिल की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया

साउथ अफ्रीका दौरे पर शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने टीम की कप्तानी की थी, लेकिन अब गिल की वापसी के साथ नेतृत्व उन्हें सौंप दिया गया है। चयनकर्ताओं ने युवा कप्तान पर भरोसा जताते हुए उन्हें न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सीरीज में आजमाने का फैसला किया है।

अय्यर की फिटनेस पर टिकी निगाहें

श्रेयस अय्यर को भी वनडे स्क्वॉड में शामिल किया गया है, हालांकि उनकी उपलब्धता BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) से मिलने वाली फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर करेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि अय्यर सीरीज शुरू होने से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे और मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे।

रोहित-विराट से फिर बड़ी पारियों की उम्मीद

वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की मौजूदगी ने फैंस की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो शतक लगाए थे और 302 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। वहीं रोहित शर्मा ने भी दो अर्धशतकों के साथ अपनी लय दिखाई थी। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस अनुभवी जोड़ी से एक बार फिर बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही है।

इन 4 खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

हालांकि इस सीरीज के लिए कुछ बड़े नामों को टीम से बाहर रखा गया है। चयनकर्ताओं ने ऋतुराज गायकवाड़, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया है। हार्दिक पांड्या को 10 ओवर गेंदबाजी की अनुमति न मिलने और आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है। जसप्रीत बुमराह को भी फिटनेस और वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज से दूर रखा गया है। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा को चयनकर्ताओं की रणनीति में फिलहाल जगह नहीं मिल सकी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल​

युवा और अनुभव का संतुलन

टीम इंडिया के स्क्वॉड में अनुभव और युवा जोश का अच्छा मिश्रण देखने को मिल रहा है। गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाजों के कंधों पर होगी, जबकि ऑलराउंड विभाग में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर अहम भूमिका निभाएंगे।

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी को वडोदरा में होगी। इसके बाद 14 जनवरी को दूसरा वनडे राजकोट में और 18 जनवरी को तीसरा व अंतिम वनडे इंदौर में खेला जाएगा।

कुल मिलाकर, गिल-अय्यर की वापसी और रोहित-विराट की मौजूदगी ने इस सीरीज को बेहद रोमांचक बना दिया है। अब फैंस को इंतजार है कि घरेलू मैदान पर टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H