India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final Playing 11: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान टीम की प्लेइंग 11 कैसी होगी? अगर आप भी इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है.
IND vs PAK Final Asia Cup 2025 Playing 11: जिल पल का सभी को इंतजार था वो घड़ी आ चुकी है. आज यानी 28 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल होने जा रहा है. दुबई के मैदान पर यह खिताबी जंग रात 8 बजे से शुरू होगी. टीम इंडिया इस सीजन अजेय रही है. उसने अपने सभी 6 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान 6 में से 4 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है. एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब भारत-पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आमने-सामने हैं. फाइनल काफी रोमांचक होने वाला है और दोनों ही देश अपनी मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेंगे.
एशिया कप 2025 में हमने देखा है कि टीम इंडिया ओमान और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबलों को छोड़कर एक ही प्लेइंग-11 उतारी है. पूरे सीजन भारत तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर, 1 स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर और 2 पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के साथ खेली है. अब फाइनल में भी कुछ ऐसा ही दिखेगा. हालांकि सुपर 4 के आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की चोट ने टेंशन बढ़ा रखी है.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में यह 2 बदलाव लगभग तय
एशिया कप 2025 के फाइनल में कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग 11 बदलाव कर सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ जो टीम सुपर 4 का आखिरी मैच खेली थी उसमें 2 बदलाव हो सकते हैं. उस मैच में आराम करने वाले जपसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को बुलाया जा सकता है, ऐसा हुआ तो हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ेगा. चोट की वजह से होगा बदलाव?अभी तक जो अपडेट आए हैं, उनमें ये बताया गया कि अभिषेक शर्मा पूरी तरह फिट हो चुके हैं. तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या को स्थिति क्लीयर नहीं है.
मान लीजिए अगर तिलक नहीं खेलते हैं तो रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है. इस सीजन रिंकू सिंह को एक भी मैच में मौका नहीं मिला है. वहीं हार्दिक पंड्या का कोई लाइक टु लाइक रिप्लेसमेंट नहीं है, अगर हार्दिक बाहर हुए तो फिर उनकी जगह हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है.
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड (India-Pakistan head-to-head record in Asia Cup)
एशिया कप के इतिहास में भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 20 मैच हुए, जिनमें से 12 जीते, जबकि 6 पाकिस्तान के नाम रहे. 2 मैचों की नतीजा नहीं निकला. इनमें से 15 मैच वनडे के थे, जिनमें से भारत ने 8 जीते, जबकि पाकिस्तान ने 5 बार बाजी मारी. 2 वनडे मैचों की रिजल्ट नहीं निकला.
एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11 (IND vs PAK Final Playing 11)
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह.
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11 (IND vs PAK Final Playing 11)
साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान अली आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, फहीम अशरफ और हारिस रउफ.