IND vs SA 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। रवींद्र जडेजा की अगुआई में भारतीय स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को मैच में मजबूत वापसी दिलाई। भारत की पहली पारी 189 रन पर समाप्त हुई थी, लेकिन टीम ने 30 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी की शुरुआत भारतीय स्पिनरों ने झकझोर कर रख दी। दिन के अंत तक मेहमान टीम ने 7 विकेट पर 93 रन बनाए और कुल बढ़त 63 रनों की हो पाई। स्टंप्स तक तेम्बा बावुमा 29 रन और कॉबिन बॉश 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने संघर्ष करते दिखे। जडेजा ने घातक गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक 4 विकेट झटके। वहीं कुलदीप यादव को 2, और अक्षर पटेल को 1 सफलता मिली।

भारत के पास अब यह मुकाबला अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की शेष पारी को जल्द से जल्द समेटकर मैच पर कब्जा जमाया जाए।

भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका

एडन मार्करम, रेयान रिकेलटन, टोनी डी जॉर्जी, तेंबा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, कॉर्बिन बॉश, सेनुरन मुथुसामी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H