KL Rahul: भारतीय टेस्ट टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल साल 2025 में रन मशीन बने हुए हैं. इस साल उनका बल्ला खूब चला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में 39 रन बनाते ही उन्होंने एक खास मुकाम हासिल कर लिया. अब उनके निशाने पर कोच गौतम गंभीर का खास रिकॉर्ड आ गया है.
KL Rahul: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान केएल राहुल ने कमाल कर दिया है. 39 रनों की पारी के दम पर उन्होंने अपने टेस्ट करियर का एक बेहद खास मुकाम हासिल किया. ये मुकाम 4000 टेस्ट रनों का है, जिसे छूते ही वो भारत के चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं. राहुल ने 66 टेस्ट की 115वां पारी में यह कमाल कर दिखाया. यहां तक पहुंचने में उन्होंने 11 शतक और 20 शतक ठोके. हाई स्कोर 199 रन है. राहुल टेस्ट में अब तक 483 चौके और 30 छक्के भी जड़ चुके हैं.
अब गौतम गंभीर का रिकॉर्ड बस एक कदम दूर
4000 रन पार करते ही राहुल ने अब अपनी निगाहें गौतम गंभीर के रिकॉर्ड पर लगा दी हैं. गौतम गंभीर के टेस्ट में कुल 4154 रन हैं. इसका मतलब है कि राहुल उनसे सिर्फ 131 रन पीछे हैं. अगर राहुल अपनी मौजूदा फॉर्म बरकरार रखते हैं, तो अगले ही मैच या कुछ पारियों में गंभीर को पछाड़कर वह भारत के टॉप ओपनरों की लिस्ट में एक नई पोज़ीशन हासिल कर सकते हैं.
2025 में बने रन मशीन
2025 में राहुल का बल्ला खूब चला है. टेस्ट क्रिकेट में वो इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शुभमन गिल (983) के बाद दूसरे नंबर पर हैं. राहुल ने इस साल 9 टेस्ट की 16 पारियों में अब तक 784 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 3 फिफ्टी निकलीं. इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने 500 से ज्यादा रन बनाए थे.
टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीन दिग्गज
अगर भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर नंबर एक पर हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मुकाबलों की 329 पारियों में 53.78 की औसत के साथ 15,921 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 163 मैचों में 13265 रन किए थे. तीसरे पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 10132 रन बनाए थे. इन दिग्गजों का रिकॉर्ड टूटना बेहद मुश्किल है. राहुल इस लिस्ट में बहुत पीछे हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

