Ravindra Jadeja Record: 14 नवंबर से कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला पहला टेस्ट खास होने वाला है. इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम क सकते हैं.

Ravindra Jadeja Record: भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मिशन अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलना है. सबसे पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है, जिसका आगाज 14 नवंबर से होगा. पहला मुकाबला कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में होगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. रवींद्र जडेजा को भी जगह मिली है. उनका प्लेइंग 11 में खेलना भी लगभग तय है. यह मैच उनके लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि जडेजा एक बड़ा रिकॉर्ड की दहलीज पर हैं. वो इस मैच में क्रिकेट के एक बड़े दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडरों में शामिल जडेजा इस टेस्ट में गेंद हाथ में लेते ही दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं. सिर्फ 2 विकेट उन्हें ईडन गार्डन्स में सचिन से आगे ले जाएंगे. इतना ही नहीं पूरी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते ही जडेजा 350 टेस्ट विकेट पूरा करने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे.

सिर्फ 2 विकेट की दरकार है

दरअसल, रवींद्र जडेजा ने ईडन गार्डन्स में अब तक 3 टेस्ट खेले और 6 पारियों में कुल 4 विकेट निकाले हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 2 विकेट चटकाते ही वो ईडन गार्डन्स में टेस्ट विकेट लेने के मामले में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे. इस मैदान पर तेंदुलकर के नाम पर 13 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 5 विकेट दर्ज हैं.

सचिन का कोलकाता में गेंदबाजी में बेस्ट प्रदर्शन कितना है?

सचिन के नाम कोलकाता में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 31 रन देकर 3 विकेट है, वहीं, जडेजा का बेस्ट प्रदर्शन 41 रन देकर 3 विकेट है. ये वही सचिन हैं ,जिन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. उन्होंने क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34357 रन बनाए हैं. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. अब जडेजा 2 विकेट लेते ही इस दिग्गज को पछाड़कर दुनिया को चौंका देंगे.

350 विकेट पूरे करना चाहेंगे जडेजा

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें तो अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ नंबर एक पर हैं. आर अश्विन 537 विकेट के साथ दूसरे जबकि कपिल देव 434 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. जडेजा 338 विकेट के साथ 5वें नंबर पर हैं. वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दोनों मैच में अगर 12 विकेट लेने में सफल रहे तो 350 विकेट पूरे कर सकते हैं.

टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर

अनिल कुंबले – 619
आर अश्विन – 537
कपिल देव – 434
हरभजन सिंह – 417
रवींद्र जडेजा – 338