Snake In Ind Vs SA T20 Match: IND vs SA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान अचानक एक बड़ा सा सांप गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में घुस गया. इस सांप के मैदान में उतरते ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों में खलबली मच गई.

LIVE मैच के दौरान मैदान में घुसा सांप

दरअसल, भारत की पारी के दौरान आठवें ओवर की शुरुआत में एक सांप मैदान में आ गया, जिसकी वजह से खेल को 10 मिनट के लिए रोकना पड़ा. उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

खेल को 10 मिनट के लिए रोकना पड़ा

इसके बाद गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंड कर्मी हरकत में आए और उन्होंने सांप को मैदान से बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया. इस दौरान मैच को करीब 10 मिनट तक रोकना पड़ा। तब केएल राहुल ने 15 गेंदों में 33 और रोहित शर्मा ने 27 गेंदों में 31 रन बनाए थे.

देखिए LIVE VIDEO

https://twitter.com/PrateekPratap5/status/1576576906010693632

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus