India vs West Indies 1st Test: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो पूरे 61 साल बाद दोहराया गया.

India vs West Indies 1st Test: क्रिकेट में कब क्या हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है. यह खेल ऐसा है, जिसमें हर दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं, जो चमत्कार लगते हैं. भारत-वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में चल रहे पहले टेस्ट में 61 साल बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. शुभमन गिल और केएल राहुल ने मिलकर यह इतिहास दोहराया है. इस रिकॉर्ड पर फैंस को यकीन नहीं हो रहा. आए जानते हैं क्या है ये चमत्कार और कैसे इसे गिल-राहुल ने मिलकर दोहराया.
अहमदाबाद में टीम इंडिया के लिए पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने 98 रनों की साझेदारी की और दूसरे दिन बढ़िया बैटिंग का नजारा पेश किया. राहुल ने 100 जबकि गिल ने 50 रन बनाए. इन पारियों के दम पर दोनों ने एक दुर्लभ रिकॉर्ड बनाया, जिसे क्रिकेट इतिहास में अब तक केवल एक बार ही देखा गया था, वो भी 61 साल पहले.
पहली पारी में वेस्टइंडीज को सिर्फ 162 रन पर समेटने के बाद भारतीय बल्लेबाजों को बड़ा मौका मिला. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला. गिल ने 100 गेंदों पर 50 रन बनाए और आउट हो गए, फिर राहुल 197 गेंदों पर 100 रन पूरे किए और फिर पवेलियन लौट गए. यह संयोग अपने आप में खास था, क्योंकि गिल का स्कोर ठीक 50 और राहुल का ठीक 100 रहा. यानी एक ही पारी में एक भारतीय बल्लेबाज 50 पर और दूसरा 100 पर आउट हुआ. ऐसा ही कुछ 61 साल पहले हुआ था.
1964 के बाद दोहराया गया कमाल
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब यह अनोखा कारनामा हुआ. पिछली बार यह 1964 में हुआ था, जब दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में एमएल जयसिम्हा ने 50 रन बनाए और बुधि कुंदरन ने 100 रन बनाकर आउट हुए. 61 साल तक यह अजूबा दोबारा नहीं देखा गया था. अब इसे संयोग ही करेंगे कि गिल 50 जबकि राहुल 100 के स्कोर पर आउट हुए. मान लीजिए अगर इनमें से कोई एक ही बल्लेबाज एक रन ज्यादा या फिर कम बना देता तो यह चमत्कार कभी नहीं दोहराया जाता.
मैच में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत
अगर मैच की बात करें तो अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत दिख रही है. भारत ने विंडीज को 162 रनों पर समेट दिया था. जिसके बाद टीम इंडिया पहली पारी में दूसरे दिन के दूसरे सेशन तक 4 विकेट खोकर 303 रन बना लिए हैं. गिल की कप्तानी वाली टीम 141 रनों की लीड ले चुकी है. फिलहाल क्रीज पर ध्रुव जुरेल 62 जबकि जडेजा 33 रन बनाकर नाबाद हैं. विंडीज पूरी तरह बैकफुट पर दिख रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक