India vs West Indies 1st Test, KL Rahul century: टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल ने कमाल कर दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 190 बॉल पर शानदार शतक ठोककर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया है. उन्होंने करियर की 11वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी की और 2 बड़े रिकॉर्ड बना दिए. केएल राहुल पिछले कुछ समय से गजब के फॉर्म में हैं, जिसके चलते उन्हें रोकना मुश्किल हो रहा है. राहुल के शतक के दम पर टीम इंडिया ने दूसरे दिन लंच तक 3 विकेट खोकर 218 रन बना लिए हैं. उसके पास 56 रनों की लीड हो चुकी है. विंडीज ने पहली पारी में 162 रन किए थे, आइए जानते हैं राहुल का ये शतक क्यों खास रहा.

राहुल ने 11वां शतक ठोक बनाए तीन खास रिकॉर्ड

  1. बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन

केएल राहुल साल 2025 में बतौर ओपनर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने हैं. उन्होंने इस साल 600 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. गिल इस साल 13वां टेस्ट खेल रहे हैं. उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक के दम पर 600 प्लस रन बना लिए हैं. वो बतौर बैटर इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बैटर हैं. नंबर एक पर गिल हैं, जिन्होंने 805 रन किए हैं. दूसरे पर सीन विलियम्स हैं, जिन्होंने 648 रन किए थे.

  1. 9 साल बाद घर में ठोकी सेंचुरी

केएल राहुल ने पूरे 9 साल बाद यानी 3211 दिनों बाद अपने घर यानी भारतीय सरजमीं पर सेंचुरी बनाई है. उनके करियर की यह 11वीं टेस्ट सेंचुरी है. इससे पहले उन्होंने चेन्नई के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में 199 रन बनाए थे. यह उनकी भारत में पहली सेंचुरी थी और अब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा शतक ठोका है.

  1. साल 2025 में बनाए सबसे ज्यादा टेस्ट रन

केएल राहुल के लिए साल 2025 बेहद खास रहा है. इस पूरे साल उन्होंने बल्ले से तबाही मचाई. 13 टेस्ट पारियों में वो 600 प्लस रन कर चुके हैं. यह उनके करियर के किसी एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन हैं. राहुल ने इससे पहले 2017 में 14 टेस्ट पारियों में 633 रन किए थे. अब ये रिकॉर्ड टूट चुका है.

विदेशी सरजमीं पर राहुल ने ठोके सबसे ज्यादा शतक

केएल राहुल ने करियर में कुल 11 टेस्ट शतक मारे हैं. इंग्लैंड की सरजमीं पर 4, साउथ अफ्रीका और भारत में 2-2 जबकि ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की धरती पर 1-1 शतक ठोका है. मतलब ये कि राहुल का जलवा हर देश में दिखा. उनके नाम घर में सिर्फ 2 शतक हैं, जबकि 9 सेंचुरी घर के बाहर आई हैं. ये आंकड़ा बताता है कि राहुल विदेशी सरजमीं पर कितने घातक बैटर हैं.

केएल राहुल का टेस्ट क्रिकेट करियर कैसा रहा?

केएल राहुल ने साल 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक इस फॉर्मेट में लगातार टीम इंडिया का हिस्सा हैं. राहुल ने इस टस्ट से पहले 63 मैचों की 111 पारियों में 35.41 की औसत से 3789 रन बनाए थे. उनके नाम 10 शतक और 19 फिफ्टी थीं. हाई स्कोर 199 रन है. अब राहुल ने विंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की 11वीं सेंचुरी जमाई है.